Free Coaching Admission for NEET JEE Main: 12वीं क्लास को पास करने के बाद कई छात्र-छात्राएं मेडिकल लाइन या इंजीनियरिंग लाइन में जाने के लिए कोचिंग करते हैं. प्राइवेट संस्थानों की फीस बहुत महंगी होती है इसलिए तंगी से जूझ रहे परिवारों के बच्चे इन कोचिंग संस्थानों में एडमिशन नहीं ले पाते. होनहार होने के बावजूद ऐसे छात्र वंचित रह जाते हैं. कुछ ऐसे ही होनहार छात्रों के लिए बिहार सरकार की ओर से फ्री कोचिंग उपलब्ध कराई जाती है.
बिहार सरकार फ्री नीट और जेईई मेन्स की कोचिंग कराती है लेकिन इसके लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है और इसके बाद एक इंटरव्यू क्वालिफाई करना होता है. इसके बाद आपको कोचिंग में एडमिशन मिल जाता है. बिहार बोर्ड के सुपर 50 कोचिंग क्लास में फ्री में नीट और जेईई की तैयारी करवाई जाती है. इस फ्री कोचिंग में एडमिशन लेने के लिए पूरी प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
कैसे करें अप्लाई
बिहार बोर्ड की फ्री जेईई मेन्स और नीट कोचिंग के एंट्रेंस देने के लिए आपको coaching.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन करना होगा. एप्लीकेशन ठीक तरह से पढ़कर भरें और सभी जानकारियां पूरी तरह से सही भरें. जो होनहार छात्र इस पर अप्लाई करना चाहते हैं वह 22 फरवरी से शुरू कर सकते हैं. फ्री कोचिंग के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 12 मार्च तक रहेगी. अगर आप भी इसमें रजिस्ट्रेसन करना चाहते हैं तो जल्दी करें.
क्या है अप्लाई करने की योग्यता
बिहार बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई समेत अन्य बोर्ड के 10वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्र अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही जिन्होंने प्लस 2 में एडमिशन लिया हो और 11वीं का एग्जाम पास कर चुके हों और 12वीं में जाने वाले हों. ऐसे छात्र इस फ्री कोचिंग में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
कुछ बातों पर दें ध्यान
इन फ्री कोचिंग में अनुभवी जेईई और नीट कोचिंग टीचर बच्चों को पढ़ाएंगे. इस कोचिंग में सिलेक्ट होने के बाद छात्रों को 1000 रुपये की स्कॉलरशिप कोर्स के दौरान दी जाएगी. छात्रों को पढ़ने के लिए स्टडी मटेरियल भी कोचिंग की ओर से ही दिया जाएगा. इसमें 50-50 छात्रों का अलग-अलग बैच होगा.