UP Board Exam 2025: महाकुंभ की भीड़ ने रोकी बोर्ड परीक्षा, प्रयागराज में 24 फरवरी की परीक्षा अब 9 मार्च को

उत्तर प्रदेश, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 24 फरवरी को होने वाले बोर्ड के एग्जाम को लेकर बड़ा फैसला किया है. बोर्ड ने महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जिले में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को आगे टाल दिया है. इसी के साथ-साथ बोर्ड ने परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा भी कर दी है. 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा अब 9 मार्च को होगी.

यूपी बोर्ड की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि महाकुंभ स्नान के अंतिम तिथि को देखते हुए जनपद प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को आगे टालने का अनुरोध किया गया था. इस संबंध में अब प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कार्यक्रम को संशोधित किया जाता है.

अब 9 मार्च को होगी 24 फरवरी की परीक्षा

बोर्ड की ओर से बताया गया है कि प्रयागराज में 24 फरवरी को हाई स्कूल के हिंदी प्रारंभिक और हेल्थ केयर की परीक्षा अब 9 मार्च को होगी. इसी तरह से इंटरमीडिएट के लिए 24 फरवरी को होने वाली सैन्य विज्ञान और सामान्य हिंदी की परीक्षा 9 मार्च को कराई जाएगी. ये दोनों ही परीक्षाओं की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है, केवल तारीख आगे बढ़ाई गई है.

8140 परीक्षा केंद्र बनाए

प्रयागराज के अलावा बाकी जिलों में बोर्ड परीक्षाएं दिए गए शेड्यूल के हिसाब से कराईं जाएंगी. इसके लिए बोर्ड ने खास इंतजाम कर लिए हैं. पूरे प्रदेश में 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 576 राजकीय और 3,446 अशासकीय सहायता प्राप्त और 4,118 स्ववित्त पोषित स्कूल शामिल हैं. इनमें से 306 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 692 को संवेदनशील घोषित किया गया है. इन पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां से ऑनलाइन सभी केंद्रों पर निगरानी रखी जा सकेगी.

हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा की बात करें तो इसमें 27,32,216 छात्र और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 27,05,017 छात्र शामिल होंगे. बोर्ड ने आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए पहले से ही अतिरिक्त रिजर्व सेट्स भी तैयार रखे हैं. इन्हें स्ट्रॉन्ग रूम में रखवा दिया है और परीक्षा केंद्रों पर आंसर शीट्स की अदला-बदली रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए गए हैं.

टोल फ्री नंबर जारी

यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा के दौरान छात्रों और अभिभावकों को अगर किसी तरह की समस्याएं आती हैं तो उनके समाधान के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं. 18001806607 और 18001806608 पर स्टूडेंट्स या उनके पैरेंट्स कॉल करके प्रोब्लम का सोल्युशन हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर 9250758324 पर भी संपर्क किया जा सकता है.