UP Board 12th Geography Paper 2024 PDF Download: यूपी बोर्ड 12th में पिछले साल कैसा आया था भूगोल का पेपर, करें डाउनलोड

यूपी बोर्ड में भूगोल का पेपर 10 मार्च को है, ऐसे में इसकी तैयारियों में अभी से ही जुटना होगा. हम यहां पेपर का पैटर्न, सिलेबस और महत्वपूर्ण टिप्स लेकर आए हैं. यह पेपर स्कोर अच्छा करने के लिए महत्वपूर्ण है, ऐसे में आप महत्वपूर्ण टॉपिक पर फोकस करके नंबर गेन कर सकते हैं. इसके अलावा यहां से पेपर डाउनलोड कर प्रैक्टिस भी कर सकते हैं, ताकि परीक्षा में पेपर कैसा आएगा ये समझ आ सके. सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात ये है कि जो प्रश्न आपको आसान समझ आएं उन्हें पहले करें और जो कठिन लगें उन्हें बाद में करें.

यूपी बोर्ड 12th भूगोल की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा शुरू होने के पहले 15 मिनट केवल प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए दिए जाएंगे.
  • प्रश्न 1 से 8 तक बहुविकल्पीय हैं। प्रश्न 9 से 16 तक लघु-उत्तरात्मक हैं (प्रत्येक का उत्तर लगभग 20 शब्दों में)। प्रश्न 17 से 22 तक लघु-उत्तरात्मक हैं (उत्तर लगभग 50 शब्दों में)। प्रश्न 23 और 24 दीर्घ-उत्तरात्मक हैं (उत्तर लगभग 150 शब्दों में)। प्रश्न 25 और 26 मानचित्र आधारित हैं.
  • सभी प्रश्नों के अंक उनके समक्ष दिए गए हैं.
  • उत्तर स्पष्ट और संक्षिप्त होने चाहिए.
  • यदि मानचित्र दिया गया हो, तो उसे उत्तर-पुस्तिका में सही स्थान पर लगाएं.
  • दृष्टिहीन परीक्षार्थियों के लिए मानचित्र के स्थान पर अलग से प्रश्न दिए गए हैं.

यूपी बोर्ड 12वीं समाजशास्त्र परीक्षा के महत्वपूर्ण प्रश्न 2024

1- मानव भूगोल की निम्न में से कौन-सी संकल्पना प्रकृति की सर्वोच्चता में विश्वास करती है ? 1

(अ) नव-निश्चयवाद

(ब) संभाव्यवाद

(स) पर्यावरणीय निर्धारणवाद

(द) प्रत्ययवाद

2- निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है ? 1

(अ) इंडोनेशिया

(ब) पाकिस्तान

(स) बांग्लादेश

(द) संयुक्त राज्य अमेरिका

3- निम्नलिखित में से कौन-सा मानव विकास का उपागम नहीं है ?

(अ) आय उपागम

(ब) कल्याण उपागम

(स) स्वास्थ्य उपागम

(द) क्षमता उपागम

4- निम्नलिखित में से कौन-सा नगर पार-साइबेरियन रेलवे मार्ग पर अवस्थित नहीं है ?

(अ) मास्को

(ब) ओम्स्क

(स) चिता

(द) टोम्स्क

5-भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक पाया जाता है ?

(अ) आंध्र प्रदेश

(ब) कर्नाटक

(स) केरल

(द) तमिलनाडु

6- भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में नगरीय जनसंख्या सर्वाधिक पाई जाती है ?

(अ) पश्चिम बंगाल

(ब) महाराष्ट्र

(स) तमिलनाडु

(द) उत्तर प्रदेश

7- निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य खनिज-तेल उत्पादन से संबंधित नहीं है ?

(अ) असम

(ब) गुजरात

(स) पश्चिम बंगाल

(द) राजस्थान

8- निम्नलिखित में से कौन-सा बंदरगाह भारत के पूर्वी तट पर अवस्थित है ?

(अ) मर्मगांव

(ब) मंगरोल

(स) हल्दिया

(द) तूतीकोरिन

(अति लघु-उत्तरीय प्रश्न)

1- प्रकृति का मानवीकरण से क्या तात्पर्य है ?

2- जनसंख्या नियंत्रण के दो उपायों का उल्लेख कीजिए.

3- रोपण कृषि की दो फसलों का उल्लेख कीजिए.

4- साइबर स्पेस-इंटरनेट को परिभाषित कीजिए.

5- भारत की श्रमशील जनसंख्या के प्रमुख संरचना का उल्लेख कीजिए.

6- गृहस्थ बस्तियों को परिभाषित कीजिए.

7- भारत में भू-उपयोग के प्रमुख संबंधों का उल्लेख कीजिए.

8- भारत में जल प्रदूषण के दो कारणों का उल्लेख कीजिए.

UP Board 12th Geography Paper 2024 PDF

UP Board 12th Geography Paper 2024 PDF Download

UP Board कक्षा 12th Geography परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

  • पेपर पैटर्न समझें बहुविकल्पीय, लघु एवं दीर्घ उत्तरात्मक प्रश्नों का सही अभ्यास करें.
  • मानचित्र अभ्यास करें भारत एवं विश्व के प्रमुख भौगोलिक स्थानों को याद रखें.
  • महत्वपूर्ण टॉपिक्स जनसंख्या, संसाधन, कृषि, उद्योग, परिवहन, पर्यावरणीय समस्याएं आदि.
  • उत्तर संक्षिप्त और सटीक दें अति लघु और लघु प्रश्नों में शब्द सीमा का ध्यान रखें.
  • चित्रों और आंकड़ों का प्रयोग करें बेहतर प्रस्तुति के लिए चार्ट, डायग्राम बनाएं.
  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें परीक्षा पैटर्न और समय प्रबंधन में मदद मिलेगी.
  • समय प्रबंधन करें पहले आसान प्रश्न हल करें, फिर कठिन प्रश्नों पर जाएं.