भारतीय छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई का ख्वाब रखते हैं. इनमें ज्यादातर छात्र ऐसे होते हैं जो अमेरिका-कनाडा, ब्रिटेन जैसे बड़े देशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं. कई बार छात्रों को वीजा न मिलने की वजह से मायूस होना पड़ता है तो कई बार उन्हें मनचाहे कोर्स में एडमिशन भी नहीं मिल पाता. ऐसे छात्रों के लिए चीन का पड़ोसी देश वियतमान एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
भारतीय छात्रों के लिए वियतनाम में पढ़ाई करना एक अच्छा अनुभव हो सकता है. यह देश अपने इतिहास और विभिन्न संस्कृतियों के लिए प्रसिद्ध है, यहां कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कई विश्वविद्यालय यहां ऐसे हैं जहां अंग्रेजी पाठ्यक्रमों की संख्या अच्छी खासी संख्या में है. ऐसे में भारतीय छात्र यहां पढ़ाई के लिए जा सकते हैं.
पढ़ाई के लिए बड़ा स्पॉट बन रहा वियतनाम
वियतनाम दक्षिण-पूर्व एशिया का बड़ा देश है, जो अपने शानदार नजारों के साथ विभिन्न संस्कृतियों के लिए पहचाना जाता है. यहां की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है और शैक्षिक अवसर भी लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में यह देश विदेशी छात्रों की पढ़ाई के लिए लगातार बढ़िया स्पॉट बनता जा रहा है. इसके पड़ोसी देशों में चीन, लाओस और कंबोडिया है, जबकि यहां की जनसंख्या 97 मिलियन से अधिक है.
वियतनाम को क्यों चुने?
वियतनाम में कई शीर्ष विश्वविद्यालय हैं, जहां के शैक्षणिक पाठ्यक्रम दुनिया भर के छात्रों को आकर्षित कर रहे हैं. अपने बुनियादी ढांचे और मैत्रीपूर्ण लोगों की वजह से यह छात्रों के लिए एक बेहतरीन जगह बन जाती है. यहां नवाचार पर ध्यान देने के साथ साथ शोध में भी कई अवसर हैं. यहां 12वीं की परीक्षा के बाद जाकर विवि में कोर्स किए जा सकते हैं.
वियतनाम के टॉप विवि
- वियतनाम नेशनल यूनिवर्सिटी, हनोई (वीएनयू-हनोई)
- हनोई विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (HUST)
- हो ची मिन्ह सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (HCMUT)
- वियतनाम नेशनल यूनिवर्सिटी, हो ची मिन्ह सिटी (वीएनयू-एचसीएम)
- दा नांग विश्वविद्यालय (यूडीएन)
- कैन थो यूनिवर्सिटी (सीटीयू)
- ह्यू विश्वविद्यालय (एचयू)
कैसे लें इन विवि में प्रवेश?
सबसे पहले जो छात्र वियतनाम जाना चाहते हैं उन्हें यह पता कर लेना चाहिए कि जिस कोर्स में वह एडमिशन लेना चाहते हैं वह उनके चुने गए विश्वविद्यालय में है या नहीं. पढ़ाई के लिए इच्छुक छात्र का एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए. यहां प्रवेश से पहले एक टेस्ट लिया जाता है. इसके अलावा कागजी कार्रवाई वैसी ही होती है जैसा अन्य किसी देश में. हालांकि अमेरिका व अन्य विकसित देशों के मुकाबले यहां का एजुकेशन वीजा प्राप्त करना ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र भरना होता है. अंग्रेजी में पढ़ाए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए TOEFL या IELTS जैसी भाषा दक्षता परीक्षाएं देना भी आवश्यक हो सकता है.
स्कॉलरशिप की भी है व्यवस्था
वियतनाम में अध्ययन करने वाले छात्र यहां मिलने वाली स्कॉलरशिप का भी लाभ उठा सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें एक परीक्षा पास करनी होती है. इसके अलावा स्कॉलरशिप के लिए अलग अलग विवि की ओर से मानक भी तय किए गए हैं. यहां आने वाले छात्रों को अपनी पढ़ाई का उद्देश्य के साथ-साथ ये भी बताना होता है कि उन्होंने वियतनाम को क्यों चुना?