एनटीए ने CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए लॉन्च की वेबसाइट, अब यहां करना होगा आवेदन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने सीयूईटी यूजी (CUET UG) 2025 के लिए एक नई वेबसाइट लॉन्च की है. अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए उम्मीदवारों को इसी वेबसाइट के जरिए आवेदन करना होगा. सीयूईटी यूजी के लिए एप्लिकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट और इससे संबंधित अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उम्मीदवारों के साथ साझा की जाएगी. सीयूईटी यूजी परीक्षा केंद्रीय और अन्य विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए ली जाती है. यह यूजी कोर्सेस में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों को सिंगल विंडो अवसर प्रदान करता है.

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

  • सबसे पहले सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइ़ट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा.
  • फिर होमपेज पर दिए गए CUET UG 2025 आवेदन लिंक को खोलना होगा.
  • उसके बाद नए कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पेज खोलें.
  • अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
  • अपने अकाउंट में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
  • अपना फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.

सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आवेदन

पिछले साल सीयूईटी यूजी 2024 के लिए 27 फरवरी को शुरू हुई थी और उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 26 मार्च तक मौका दिया गया था. तब उम्मीदवारों ने exams.nta.ac.in /CUET-UG/ वेबसाइट पर आवेदन किया था. वहीं, परीक्षा का आयोजन 15 मई से 31 मई के बीच किया गया था और जून में रिजल्ट जारी किया गया था.

कब हुई थी CUET UG 2024 परीक्षा?

एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को आयोजित की थी, जबकि 19 जुलाई 2024 को पुनः परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 13,47,820 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 11,13,610 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं, रिजल्ट की घोषणा 28 जुलाई को हुई थी.

रिजल्ट के मुताबिक, कुल 22,290 उम्मीदवारों ने विभिन्न विषयों में पूरे अंक हासिल किए थे. बिजनेस स्टडीज पेपर में सबसे ज्यादा टॉपर्स (8,024 कैंडिडेट) थे, उसके बाद राजनीति विज्ञान (5,141 कैंडिडेट), इतिहास (2,520 कैंडिडेट) और अंग्रेजी (1683 कैंडिडेट) का नंबर था. सीयूईटी-यूजी के अंग्रेजी पेपर के लिए कुल 10,07,645 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 8,22,518 शामिल हुए थे.

सीयूईटी यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी के लिए वेबसाइट cuet.nta.nic.in चेक करते रहें.

ये भी पढ़ें: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने निकाली कंसल्टेंट की भर्ती, सैलरी 2.30 लाख महीना तक