भारत ने आज के दिन लिया था पुलवामा का बदला, जानें 26 फरवरी का इतिहास

पुलवामा एक ऐसा कायराना हमला था, जिसने भारत को बुरी तरह झकझोर दिया था. पूरे देश की निगाहें भारत की आर्म्ड फोर्स और सरकार पर थीं. गमजदा देश में सन्नाटे की एक लहर थी तो चेतावनी थी और इस बात की बानगी भी कि कुछ बड़ा होने वाला है. हुआ भी ठीक वैसा ही जब भारत की वायुसेना के वीर जांबाज न सिर्फ LOC पार कर पाकिस्तान में दाखिल हुए, बल्कि बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. भारत ने उस कायराना हमले का बदला आज के दिन ही लिया था.

पुलवामा हमले में भारत के 40 जवान शहीद हुए थे. बालाकोट स्ट्राइक में भारत ने जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर ये दर्शा दिया कि अगर भारत को कोई छेड़ेगा तो हमारे जांबाज उसे छोड़ेंगे नहीं. इसके अलावा आज के दिन ही बंगाल के बहरामपुर में पहली बार क्रांति की चिंगारी फूटी थी जो आगे चलकर एक बड़ा जन आंदोलन बन गया था. इसी को अंग्रेजों के खिलाफ सबसे बड़ा सशस्त्र विद्रोह माना जाता है.

आज के दिन की ऐतिहासिक घटनाएं

  • 320 ईस्वी: चंद्रगुप्त प्रथम पाटलिपुत्र के शासक बने थे.
  • 1857: पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में अंग्रेजों के खिलाफ सैन्य विद्रोह की शुरुआत हुई थी, जिसे प्रथम स्वाधीनता संग्राम के नाम से जाना जाता है.
  • 1958: असम के शाही परिवार को पुनः सत्ता में लाने की कोशिश करने के कारण पियाली बरूआ और दीवान मणिराम दत्ता को फांसी दी गई थी.
  • 1972: राष्ट्रपति वी. वी. गिरि ने वर्धा के निकट विक्रम अर्थ सैटेलाइट को राष्ट्र को समर्पित किया था.
  • 1967: सोवियत संघ ने आज के दिन ही पूर्वी कजाखस्तान में भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था.
  • 1976: अमेरिका ने भी नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण के लिए आज का दिन ही चुना था.
  • 1991: अमेरिका और उसके सहयोगियों की सेनाओं ने इराक को कुवैत से बाहर खदेड़ा था. 1993: न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर बम विस्फोट किया गया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.
  • 2019:

    पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट स्ट्राइक को अंजाम दिया था.

आज के दिन दुनिया ने खोया

  • 1887 : भारत की पहली महिला चिकित्सक आनंद गोपाल जोशी
  • 1903 : अमेरिकी अविष्कार रिचर्ड जे गैटलिंग, जिन्होंने गैटलिंग गन बनाई थी.
  • 1966: स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर.

आज के दिन जन्मे व्यक्ति

  • 1802: फ्रांस के महान लेखकों में शुमार रहे विक्टर ह्यूगो
  • 1902: कपड़ों की कंपनी लेवी स्ट्रॉस की स्थापना करने वाले लेवी स्ट्रॉस
  • 1932 : अमेरिकी गायक, गीतकार अभिनेता जॉनी कैश
  • 1957 : भारतीय रिजर्व बैंक के 25 वें गर्वनर शक्तिकांत दास