ICSI CS Executive Result 2024: आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव दिसंबर 2024 का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने लहराया परचम

आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम दिसंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट भी जारी हो गया है. इसमें भी लड़कियों ने अपना परचम लहराया है. सीएस एग्जीक्यूटिव के सिलेबस 2017 में मुकुंद एमजी ने जहां टॉप रैंक हासिल की है तो रुपाली कुमारी ने दूसरी रैंक और विद्या कृष्ण चल्ला ने तीसरी रैंक हासिल की है. वहीं, सिलेबस 2022 में खुश्बू कुंअर ने टॉप किया है, जबकि दिशा ने दूसरी रैंक और जारा अब्दुल मबूद खान ने तीसरी रैंक हासिल की है.

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सुबह 11 बजे इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया यानी आईसीएसआई (ICSI) ने सीएस एग्जीक्यूटिव का रिजल्ट भी जारी किया था और इस परीक्षा में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी. सिलेबस 2017 में कशिश गुप्ता जहां टॉपर बनी हैं तो रुचि जैन और दिव्यानी निलेश सवाना ने दूसरी और तीसरी रैंक हासिल की है.

वहीं, प्रोफेशनल प्रोग्राम (सिलेबस 2022) में टॉप-3 में चार कैंडिडेट्स ने जगह बनाई है. याशी धरम मेहता जहां टॉपर बनी हैं तो पी. नीतिन थेजा ने दूसरी रैंक हासिल की है, जबकि परिविंदर कौर और नित्या शेकर शेट्टी संयुक्त रूप से तीसरी रैंक हासिल करने में सफल रहे हैं.

ICSI CS Executive Result 2024 Syllabus 2017 Toppers List

ICSI CS Executive Result 2024 Syllabus 2022 Toppers List

All India Provisional Merit List Executive Programme (Syllabus 20l7)

All India Provisional Merit List Executive Programme (Syllabus 2022)

ICSI CS Executive Result 2024: कैसे चेक करें रिजल्ट?

सबसे पहले आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.

फिर होमपेज पर ‘Click here to view Result’ लिंक पर क्लिक करें.

उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अपनी लॉगिन डिटेल्स डालें.

फिर सबमिट करें और आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

रिजल्ट वाले पेज को जरूर डाउनलोड कर लें.

आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी जरूर निकाल लें.

जून में होगी सीएस 2025 परीक्षा

आईसीएसआई के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीएस जून 2025 परीक्षा 1 जून 2025 से शुरू होकर 8 जून 2025 तक होगी. ये परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12:15 बजे खत्म होगी. कुल 3 घंटे की होने वाली इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लि 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें: ICSI CSप्रोफेशनल दिसंबर 2024 का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, यहां चेक करें टॉपर्स की लिस्ट