1st क्लास के बच्चे को मारा थप्पड़…दिल्ली MCD ने प्रिंसिपल और टीचर को किया सस्पेंड

दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी ने शाहदरा नॉर्थ के राजीव नगर-2 स्थित एमसीडी स्कूल में क्लास 1st के छात्र को थप्पड़ मारने के मामले में स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है. मामला 17 फरवरी का है. जिसके बाद 18 फरवरी को केस सामने आया था जब पीसीआर को कॉल की गई थी. इसके बाद इस पूरे मामले पर कार्रवाई हुई है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी टीचर और प्रिंसिपल पर एक्शन लिया गया है.

एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए टीचर और प्रिंसिपल का सस्पेंशन स्वीकृत किया. एमसीडी के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एमसीडी स्कूल के क्लास 1st के छात्र को थप्पड़ मारने की घटना में दोषी पाए गए टीचर और प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. एमसीडी अपने छात्रों के कल्याण के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और बच्चों के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगी. यह कदम निगम की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत उठाया गया है.

कान में इंटरनल ब्लीडिंग

घटना 17 फरवरी को हुई थी जब एक 6 साल के छात्र को कथित तौर पर थप्पड़ मारा गया था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि क्लास 1st के छात्र की मेडिकल जांच के लिए जेपीसी अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसके कान में इंटरनल ब्लीडिंग पाई. शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं है. मामला जब सामने आया तो बच्ची की मां ने शुरुआत में शिकायत दर्ज करने से परहेज किया. उनके पति अपने पैतृक स्थान बिहार गए हुए थे. बाद में पुलिस ने मामले में जांच शुरू की और कार्रवाई की.

एजुकेशन पॉलिसी का उल्लंघन

दिल्ली नगर निगम की ओर से कहा गया कि यह घटना उसकी शैक्षिक नीतियों और छात्रों के कल्याण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का उल्लंघन है. निगम ने यह स्पष्ट किया कि वह अपनी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई करेगा. सस्पेंड किए गए टीचर और प्रिंसिपल के खिलाफ आगे की जांच की जा रही है. भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए शैक्षिक संस्थानों में कड़ी निगरानी और अनुशासन बनाए रखने के प्रयास किए जाएंगे.