UP Board 12th Economics Paper 2024 PDF Download: यूपी बोर्ड 12th अर्थशास्त्र परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस और मॉडल पेपर

यूपी बोर्ड के 12वीं के एग्जाम्स शुरू हो चुके हैं और इन दिनों छात्र-छात्राएं 12-12 घंटे लगातार पढ़ाई करने में जुटे हुए हैं. कई बच्चे अपने बनाए हुए नोट्स खंगाल रहे हैं तो कुछ बच्चे पुराना रिवीजन करने में लगे हुए हैं. बच्चों के पैरेंट्स भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए रात दिन उनकी डाइट और रेस्ट का ध्यान रख रहे हैं.

बच्चों को ऐसे में पौष्टिक और संतुलित आहार लेना चाहिए. जिससे आलस न आए और एकाग्रता भी बढ़े. लेकिन, बच्चों को इस तैयारी के बीच मॉडल पेपर भी सॉल्व करके देख लेना चाहिए जिससे आपको ये पता चले कि आपको और कहां तैयारी करने की जरूरत है.

एग्जाम के दौरान ध्यान दें-

(i) परीक्षा प्रारंभ होने से पहले अभ्यर्थियों को 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिए जाएंगे.

(ii) सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है.

(iii) प्रश्न संख्या 1 से 10 तक बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनका केवल सही उत्तर उत्तर-पुस्तिका में लिखना आवश्यक है.

प्रश्न संख्या 11 से 18 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे, जिनका उत्तर अधिकतम 50 शब्दों में देना होगा.

प्रश्न संख्या 19 से 24 तक लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे, जिनके उत्तर लगभग 150 शब्दों में लिखे जाने चाहिए.

प्रश्न संख्या 25 से 27 तक विस्तृत उत्तरीय प्रश्न होंगे, जिनका उत्तर लगभग 300 शब्दों में विस्तारपूर्वक लिखना होगा.

(iv) प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित अंक उसके सामने अंकित हैं.

इस तरह के क्वेश्चन आ सकते हैं-

निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए:

1. माँग वक्र सम्बन्ध व्यक्त करता है :

(अ) लागत एवं मूल्य के बीच

(ब) मूल्य एवं विक्रय के बीच

(स) लागत एवं आय के बीच

(द) मांग एवं कीमत के बीच

2. अभिमान वक्र की ढाल होती है :

(अ) धनात्मक

(ब) ऋणात्मक

(स) समान्तर

(द) लाभवत

3. निम्नलिखित में से कौन-से वक्र का आकार आयताकार अतिपरिवर्तनीय के प्रकार का होता है ?

(अ) औसत स्थिर लागत वक्र

(ब) कुल स्थिर लागत वक्र

(स) कुल परिवर्तनीय लागत वक्र

(द) औसत परिवर्तनीय लागत वक्र

4. पैमाने का प्रतिफल संबंधित है :

(अ) अल्पकाल से

(ब) दीर्घकाल से

(स) अति अल्पकाल से

(द) उपयुक्त में से कोई नहीं

5. निम्नलिखित में से कौन-सा पूर्ण प्रतियोगिता के अंतर्गत कीमत निर्धारित करता है ?

(अ) प्रतिनिधि फर्म

(ब) सामान्य फर्म

(स) उद्योग

(द) सरकार

6. निम्नलिखित में से कौन-सा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का कार्य नहीं है ?

(अ) वाणिज्यिक बैंक के कार्य

(ब) साख नियंत्रण

(स) सरकार का बैंक

(द) मौद्रिक नीति का निर्धारण

7. भुगतान संतुलन एक वार्षिक लेखा विवरण है एक राष्ट्र के :

(अ) निर्यात व आयात का

(ब) आयात व निर्यात के कारण उत्पन्न अवशेष का

(स) सोने एवं विदेशी मुद्रा की स्थिति का

8. कुल पूर्ति वक्र एवं कुल मांग वक्र के आपसी सम्मिलन के बिंदु को निम्न रूप से जाना जाता है :

(अ) मांग अधिक

(ब) मांग में कमी

(स) प्रभावी मांग

(द) समग्र मांग

9. मुद्रा की पूर्ति के निम्नलिखित प्रत्ययों में से किसे भारत में ‘विस्तृत मुद्रा’ कहा जाता है ?

(अ) M1

(ब) M2

(स) M3

(द) M4

UP Board 12th Economics Paper 2024 PDF

UP Board 12th Economics Paper 2024 PDF Download

तैयारी के लिए इन टिप्स को पढ़ें

  • सबसे पहले, अर्थशास्त्र के पूरे सिलेबस का गहन अध्ययन करें. प्रमुख विषयों को चिन्हित करें, जैसे मांग और आपूर्ति, उत्पादन सिद्धांत, बाजार संरचना, राष्ट्रीय आय, और मौद्रिक एवं राजकोषीय नीति.
  • महत्वपूर्ण आर्थिक अवधारणाओं को गहराई से समझें, जैसे मुद्रास्फीति, सकल घरेलू उत्पाद (GDP), व्यापार संतुलन, मुद्रा विनिमय दर, और आर्थिक विकास. इन विषयों पर मजबूत पकड़ से उत्तरों में स्पष्टता आएगी.
  • पिछले 5 से 10 वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें. इससे परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी और बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों की पहचान हो सकेगी. साथ ही, यह समय प्रबंधन में भी सहायक होगा.
  • उन प्रश्नों की सूची बनाएं जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं. उन्हें लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय, और बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों में विभाजित कर अभ्यास करें.
  • उत्तर को संक्षिप्त, स्पष्ट, और बिंदुवार लिखें. जहाँ आवश्यक हो, चार्ट, ग्राफ और आंकड़ों का उपयोग करें ताकि उत्तर प्रभावी और आकर्षक लगे.
  • परीक्षा में समय का सही उपयोग करें. पहले आसान प्रश्नों को हल करें और कठिन प्रश्नों के लिए बाद में समय बचाकर रखें.
  • समाचार पत्रों और आर्थिक रिपोर्ट्स को पढ़ें ताकि वास्तविक जीवन के उदाहरण उत्तरों में जोड़ सकें, जिससे आपकी उत्तर गुणवत्ता बढ़ेगी.