जेईई मेन 2025 सेशन 2 के आवेदन फॉर्म में अगर आपने अब तक सुधार नहीं किया है तो जल्दी करें, क्योंकि करेक्शन विंडो 28 फरवरी यानी आज भर ही खुली हुई है. जिन उम्मीदवारों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2025 सेशन 2 के लिए आवेदन किया था और अपने फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, वो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर 11:50 बजे तक करेक्शन कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों ने सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और सेशन 2 के लिए भी आवेदन किया है, वो पाठ्यक्रम (पेपर), प्रश्न पत्र का माध्यम, पात्रता का राज्य कोड, एग्जाम सिटी (उपलब्ध विकल्पों के अनुसार), शैक्षिक योग्यता डिटेल्स (कक्षा 10 और कक्षा 12वीं), जेंडर, कैटेगरी बदल सकते हैं. ये सुधार अतिरिक्त शुल्क (यदि कोई हो) के बाद ही किए जा सकते हैं. इसी तरह नए अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता डिटेल्स, जेंडर, कैटेगरी, सब-कैटेगरी, साइन, कागज, राज्य पात्रता कोड और जन्म तिथि में बदलाव कर सकते हैं.
इनमें से किसी एक को बदल सकते हैं उम्मीदवार
- उम्मीदवार का नाम
- मां का नाम
- पिता का नाम
कहां नहीं कर सकते करेक्शन?
- मोबाइल नंबर
- ईमेल एड्रेस
- इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डिटेल्स
- फोटो
एनटीए ने इससे पहले एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि अभ्यर्थियों से कई अनुरोध प्राप्त हुए थे कि उन्हें ऑनलाइन आवेदन पत्रों में अपनी डिटेल्स एडिट करने की अनुमति दी जाए, जिसके बाद एजेंसी ने कहा था कि छात्रों के हित को देखते हुए उम्मीदवारों को जेईई (मेन) 2025 के ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपनी डिटेल्स को संशोधित करने का मौका देने का फैसला किया गया है. अभ्यर्थी ये ध्यान रखें कि यह सुविधा सिर्फ एक बार के लिए ही मिली है. इसलिए वो करेक्शन करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि इस संबंध में एनटीए द्वारा उन्हें कोई और मौका नहीं दिया जाएगा.
कब होगी परीक्षा?
जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के बीच होने वाली है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित होगी, जो तीन घंटे तक चलेगी. ये परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें:DU के इस कॉलेज से करें पढ़ाई, मिलती है 36 लाख की जॉब, जानें कैसे होता है एडमिशन