यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं और छात्र रात-दिन एग्जाम की तैयारी में जुटे हुए हैं. एग्जाम की तैयारी के दौरान अगर आपने पिछले कुछ सालों के मॉडल पेपर सोल्व कर लिए हैं तो मानिए की आपकी तैयारी शिखर पर पहुंच चुकी है. क्योंकि मॉडल पेपर सॉल्व करने से आपको ये पता चलता है कि आप किन टॉपिक्स में कमजोर हैं. साथ ही आपको टाइम मैनेजमेंट का भी अंदाजा होता है. इसलिए आप भी एक बार मॉडल पेपर जरूर सॉल्व कीजिए और अपने एग्जाम की तैयारी को और बेहतर बनाइये.
एग्जाम के समय ध्यान रखें ये निर्देश
- परीक्षा शुरू होने से पहले, प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
- सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है।
- उत्तरों को आवश्यकतानुसार उचित नामांकित चित्रों या रेखाचित्रों के माध्यम से स्पष्ट करें।
- प्रत्येक प्रश्न के अंक उसके साथ दिए गए हैं।
ऐसे क्वेश्चन आ सकते हैं-
1. सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए:
(क) टेपेटम परत का कार्य होता है :
(i) परागकणों का पोषण
(ii) परागकणों का निर्माण
(iii) अन्तरस्तर (एन्डोथीलियम) का निर्माण
(iv) परागकणों को नष्ट करना
(ख) निम्न में से कौन एक अपदराहारी है :
(i) कंजूआ
(ii) पक्षी
(iii) मेंढक
(iv) हाथी
(ग) डेंगू (हड्डी तोड़) बुखार का वाहक है :
(i) एनोफीलिज़
(ii) क्यूलैक्स
(iii) एडीज
(iv) इनमें से कोई नहीं
(घ) कौन-सा एंजाइम डीएनए को विशिष्ट स्थान पर काटता है ?
(i) पॉलीमरेज
(ii) एंडोन्यूक्लिएज
(iii) एक्सोन्यूक्लिएज
(iv) लाइगेज़
(अति-लघुउत्तरीय प्रश्न)
(क) शुक्राणुओं को पोषण प्रदान करने वाली कोशिकाओं के नाम लिखिए।
(ख) MTP और ZIFT का पूरा नाम लिखिए।
(ग) आनुवंशिकता की इकाई क्या है?
(घ) आनुवंशिक कूट में कितने प्रकार (कोडॉन) त्रिक होते हैं?
(ड़) बाह्य मल क्या है?
UP Board 12th Biology Paper 2024 PDF
UP Board 12th Biology Paper 2024 PDF Download
यूपी बोर्ड 12वीं गणित परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
- सिलेबस को पूरी तरह समझें और महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर ध्यान दें.
- NCERT की किताब से कॉन्सेप्ट क्लियर करें और उदाहरण हल करें.
- पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें और पैटर्न समझें.
- फॉर्मूले, प्रमेय और शॉर्टकट ट्रिक्स याद करें.
- कैलकुलेशन में स्पीड और एक्यूरेसी बढ़ाने के लिए प्रैक्टिस करें.
- टाइम मैनेजमेंट सुधारने के लिए मॉक टेस्ट दें.
- कठिन प्रश्नों पर अधिक समय देने के बजाय आसान प्रश्न पहले हल करें.
- रफ वर्क साफ-सुथरा रखें और स्टेप-वाइज़ सॉल्व करें.
- एक दिन पहले नया टॉपिक न पढ़ें, सिर्फ रिवीजन करें.
- परीक्षा में शांत रहें और उत्तर लिखने में सावधानी बरतें.