CGBSE 10th class Admit Card download: सीजीबीएसई ने जारी किए 10वीं के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Chhattisgarh Board of Secondary Education 10th admit card: देश के बारी राज्यों के साथ छ्त्तीसगढ़ में भी 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की तैयारी हो चुकी है. कई राज्यों में बोर्ड एग्जाम्स शुरू हो चुके हैं. वहीं छ्त्तीसगढ़ में 12वीं के एग्जाम 1 मार्च से शुरू हो चुकी हैं. वहीं 10वीं के एग्जाम 3 मार्च से शुरू होंगे. 10वीं बोर्ड के एग्जाम 3 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक जारी रहेंगे. इसके लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने पूरी तैयारी कर ली है. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड्स बोर्ड की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं.

सीजीबीएसई ने दसवीं क्लास के बच्चों के लिए बोर्ड एग्जाम के दो दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी किया है. बच्चे इसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने 2024-25 सेशन के लिए 10वीं क्लास के एडमिट कार्ड जारी किए हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको cgbse.nic.in पर जाना होगा जहां आप सिंपल स्टेप्स में 10वीं और 12वीं के हॉल टिकट्स डाउनलोड कर सकते हैं.

3 मार्च से 10वीं की परीक्षाएं सुबह 9.15 से शुरू होंगी जो कि दोपहर 12.15 तक जारी रहेंगी. इस दौरान एग्जाम से आपको ठीक 15 मिनट पहले अपनी दी हुई सीट पर पहुंच जाना है. आपको बुकलेट 9.05 मिनट पर दी जाएंगी. बुकलेट पर अपनी डिटेल्स स्पष्ट अक्षरों में भरे हैं. इसके बाद आपको 9.10 पर एग्जाम पेपर दे दिया जाएगा. आंसर देने से पहले आप इसे अच्छे से पढ़ लें.

सीजीबीएसई एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें

  • सीजीबीएसई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए cgbse.nic.in. पर जाएं.
  • यहां पर आपको सीजीबीएसई एडमिट कार्ड 2025 फॉर क्लास 10, 12 लिंक मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लोगिन डिटेल्स डालें.
  • एडमिट कार्ड चेक करें और इस्तेमाल करने के लिए डाउनलोड करें.