कौन हैं ADGP केके राव, जिन्होंने हिमानी नरवाल की हत्या का किया खुलासा?

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस की महिला नेता हिमानी नरवाल की निर्मम हत्या के बाद पूरे प्रदेश में सनसनी फैली हुई है. राज्य में सियासी भूचाल आ गया है. ऐसे में पुलिस विभाग पर जमकर दबाव बना और पुलिस ने महज तीन दिन के अंदर ही हिमानी के के कातिल को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. इसके बाद एडीजीपी केके राव ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को जानकारी दी है. हिमानी मर्डर की पूरी कहानी बताने वाले आईपीएस अधिकारी केके राव आखिर कौन हैं?

हरियाणा के रोहतक रेंज में पदस्थ एडीजीपी केके राव का पूरा नाम कृष्ण कुमार राव है. इस आईपीएस अधिकारी की कहानी भी काफी दिलचस्प है. आईपीएस केके राव हरियाणा के भिवानी जिले के दिनौद गांव के रहने वाले हैं. उनका जन्म 2 अगस्त 1970 को हुआ था. केके राव ने अपनी ग्रेजुएशन के दौरान ही यह तय कर लिया था कि उन्हें सिविल सर्विसेज में जाना है. केके राव ने बीए करने के बाद सिविल सर्विसेज की प्रीपरेशन शुरू कर दी.

कहां-कहां रहे तैनात

1996 में केके राव डीएसपी बन गए थे और उन्हें ट्रेनिंग के दौरान पटौदी थाने का एसएचओ भी बनाया गया. 1 अक्तूबर 2001 को केके राव का प्रमोशन कर उन्हें आईपीएस बना दिया गया. प्रमोशन के बाद केके राव ने हरियाणा के कई जिलों में सेवाएं दी हैं. गैंग और गैंगस्टर के खिलाफ केके राव का सख्त रवैया और उनके एक्शन की टेक्नीक हमेशा चर्चा का विषय रहा है. केके राव के नाम पर कई एनकाउंटर भी दर्ज हैं.

गैंगस्टर्स के खिलाफ सख्त रवैया

2018 में केके राव को गुरुग्राम पुलिस आयुक्त बनाया गया था. इस दौरान उन्होंने सोशल वेलफेयर के कई काम किए. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को वीक ऑफ देना शुरू किया. इसके बाद उन्हें स्पेशल टास्क फोर्स में ट्रांसफर दे दिया. वह बाद में फरीदाबाद पुलिस आयुक्त बने. केके राव के बारे में एक किस्सा बड़ा मशहूर है जहां उन्होंने एसटीएफ में रहते हुए गुरुग्राम के गैंगस्टरों पर शिकंजा कसा और गैंगस्टर सूबे गुर्जर की संपत्ति पर एसटीएफ की चौकी बनवा दी.