जेलेंस्की के साथ तनाव को लेकर चर्चा में यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आज की तारीख का बहुत गहरा जुड़ाव है. आज का ही दिन था जब ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति ओबामा पर अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान वायरटैपिंग करने का आरोप लगाया था.
2017 में ट्रंप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कई पोस्ट लिखे थे. इन्हीं पोस्टों में ट्रंप ने कहा था कि उनकी वायर टैपिंग की गई है. इस मामले में जांच की मांग भी की गई थी, हालांकि बाद में यह आरोप झूठा निकला था. इसके अलावा 1931 में आज के दिन ही गांधी इरविन समझौता हुआ था, इसके बाद महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन को समाप्त कर दिया था. भारत की नौसेना ने अपनी ताकतवर मिसाइल ब्रह्मोस का भी आज के दिन ही परीक्षण किया था.
5 मार्च को घटीं ऐतिहासिक घटनाएं
- 1046 : नासिर खुसरो ने अपने मध्यपूर्व के सफर की शुरुआत की थी. इस छह साल की यात्रा के बाद उन्होंने ‘सफरनामा’ लिखा, जिसे फारसी भाषा की उत्कृष्ट कृतियों में गिना जाता है.
- 1699 : महाराजा जय सिंह द्वितीय ने अम्बर के राजा के रूप में गद्दी संभाली थी.
- 1783 : भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की स्थापना हुई.
- 1931 : गांधी-इरविन समझौते के बाद महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन को समाप्त किया.
- 1953 : सोवियत संघ के प्रमुख नेता जोसेफ स्टालिन के निधन की खबरें फैलीं. उन्होंने 1928 में सत्ता संभाली थी. उनकी मृत्यु की आधिकारिक पुष्टि एक दिन बाद हुई.
- 1958 : अमेरिका द्वारा लॉन्च किया गया सैन्य उपग्रह “2 एक्सप्लोरर” पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करते ही नष्ट हो गया.
- 1963 : नेशनल पुरस्कार विजेता एक्टर सौरभ शुक्ला का जन्म.
- 1966 : जापान के माउंट फूजी में ब्रिटिश ओवरसीज एयरवेज कॉरपोरेशन का बोइंग 707 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 124 लोगों की मौत हो गई.
- 1970 : परमाणु अप्रसार संधि को औपचारिक रूप से लागू किया गया। यह संधि 24 नवंबर 1969 को हस्ताक्षरित हुई थी और इसे 45 देशों ने मंजूरी दी थी.
- 1987 : इक्वाडोर में लगातार कई भूकंप आए, जिससे भारी तबाही हुई. लगभग 2000 लोगों के मारे जाने और 75,000 से अधिक के घायल होने की आशंका जताई गई.
- 1990: ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री और भरतनाट्यम की कलाकार पल्लवी शारदा.
- 1993 : कनाडा के धावक बेन जॉनसन को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के कारण एथलेटिक्स में भाग लेने से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया.
- 1998 : श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए बम धमाके में 32 लोगों की मौत हुई और 300 से अधिक घायल हुए. इसमें लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के शामिल होने की संभावना जताई गई.
- 1998: पहलवान संगीता फोगाट, जिन पर दंगल फिल्म बनी थी.
- 2010 : इसरो ने तीन टन भार उठाने में सक्षम साउंडिंग रॉकेट का आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सफल परीक्षण किया.
- 2022 : भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
- 2023 : चीन ने लगातार आठवें वर्ष अपना रक्षा बजट बढ़ाया.