B.Tech के बाद क्रैक किया UPSC, फिर बने CM योगी के फेवरेट… जानें कौन हैं IAS विशाख

उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं. इस बड़े बदलाव में लखनऊ, कानपुर, मेरठ और गाजियाबाद को भी नए डीएम मिले हैं. लखनऊ में इससे पहले डीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे सूर्यपाल गंगवार को सरकार ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है. गंगवार फिलहाल सीएम योगी आदित्यनाथ के सचिव के तौर पर काम करेंगे. वहीं आईएएस विशाख जी अय्यर को लखनऊ का डीएम बनाया गया है. बता दें कि विशाख इससे पहले अलीगढ़ में बतौर डीएम तैनात थे.

विशाख जी अय्यर को पूरे प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सबसे चहेते आईएएस अधिकारियों में से एक माना जाता है. यही कारण है कि विशाख जी अय्यर को दो बार कानपुर का डीएम बनाया जा चुका है. विधानसभा चुनाव के दौरान उनके खिलाफ विपक्षी दलों ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसकी वजह से उन्हें सीएम ऑफिस में पदस्थ किया गया था. हालांकि उन्हें बाद में फिर से कानपुर में डीएम बनाया गया था.

विशाख जी अय्यर 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह केरल के रहने वाले हैं. विशाख जी अय्यर वाराणसी और मेरठ सीडीओ रह चुके हैं. वहीं हमीरपुर, चित्रकूट में जिलाधिकारी के पद पर काम कर चुके हैं. विशाख जी अय्यर की पोस्टिंग तबादले के दौरान अलीगढ़ में थी. यहीं से उन्हें लखनऊ का डीएम बनाया गया है. बता दें कि पिछले हफ्ते ही राज्य में बड़े फेरबदल हुए हैं.

आईएएस से की है शादी

आईएएस विशाख जी अय्यर ने आईएएस अपूर्वा दुबे से शादी की थी. उन्होंने अपूर्वा से 2019 में केरल में शादी की थी. दोनों की शादी भारतीय संस्कृति के मुताबिक ही हुई थी और उन्होंने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं. आईएएस अपूर्वा ने जब शादी की थी तब वह सीएम ऑफिस में विशेष सचिव के पद पर तैनात थीं. उस समय विशाख चित्रकूट में डीएम की भूमिका में थे. अपूर्वा यूपी के देवरिया की रहने वाली हैं. पति-पत्नी की ये जोड़ी सीएम की सबसे भरोसेमंद अफसरों में से एक है.