MPESB Group 4 Recruitment 2025: ग्रुप 4 के लिए निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप 4 भर्ती 2025 के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू कर दी है. इस भर्ती अभियान में स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट ग्रेड-3 स्टेनोटाइपिस्ट समेत अन्य विभिन्न पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार अब एमपीईएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एमपीईएसबी द्वारा इस भर्ती अभियान में कुल 966 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदन की लास्ट डेट 17 मार्च 2025 है. यदि कैंडीडेट्स को आवेदन पत्र में कोई सुधार करना हो तो वह 22 मार्च 2025 तक कर सकते हैं.

MPESB Group 4 भर्ती में कैंडीडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. यह परीक्षा 3 मई 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी.

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन फीस भी निर्धारित किया गया है. सामान्य (Unreserved) श्रेणी के कैंडीडेट्स के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी, ओबीसी तथा पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के कैंडीडेट्स के लिए 250 रुपये का फीस लिया जाएगा.

कैसे करें आवेदन?

  • कैंडीडेट्स को एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा.
  • होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर ग्रुप 4 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
  • आवेदन फीस का भुगतान करें और आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें.
  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.
  • MPESB Group 4 भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए कैंडीडेट्स को एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करना होगा.