स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई (SBI) जल्द ही क्लर्क (जूनियर एसोसिएट्स) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के रिजल्ट की घोषणा करेगा. रिजल्ट जारी होने पर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार उसे एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट sbi.co.in/web/careers पर भी उपलब्ध होंगे. हालांकि एसबीआई ने अब तक रिजल्ट की घोषणा की कोई तारीख या समय जारी नहीं किया है, लेकिन नोटिफिकेशन में बताया गया था कि मुख्य परीक्षा मार्च/अप्रैल 2025 में आयोजित होने वाली है, ऐसे में जाहिर है कि रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 22 फरवरी, 27, 28 और 1 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी. ये परीक्षा कुल 100 अंकों की थी, जिसके लिए एक घंटे का समय दिया गया था. कुल 100 अंकों के प्रश्न पत्र में तीन सेक्शन शामिल थे, इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी थी यानी प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर निर्धारित अंकों में से एक-चौथाई अंक काट लिए जाएंगे. इसी के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा.
SBI Clerk Result 2025: कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
- सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- रिजल्ट चेक करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
SBI Clerk Mains Exam: कौन दे सकता है मुख्य परीक्षा?
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा पास होने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. एसबीआई द्वारा तय किए गए प्रत्येक कैटेगरी में पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों (रिक्तियों की संख्या का लगभग 10 गुना) को कुल अंकों के (डिसेंडिंग ऑर्डर) अवरोही क्रम में मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के जरिए एसबीआई कुल 13,735 जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती करेगा.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश संयुक्त भर्ती परीक्षा ग्रुप 4 के लिए निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई