SLPRB Assam Police SI Result 2025: असम पुलिस एसआई रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी), असम ने आज 6 मार्च को असम पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एसआई भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी 2025 को किया गया था. परीक्षा में शामिल कैंडिडेट भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.

रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट को अपना नाम, आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करना होगा. स्कोरकार्ड ने परीक्षा का नाम, एग्जाम डेट, नंबर सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होगी. एसआई लिखित परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 5 जनवरी 2025 को किया गया था. एसआई के कुल 203 पदों पर भर्तियों के लिए एग्जाम आयोजित किया गया था.

SLPRB Assam Police SI Result 2025 How to Check: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • आधिकारिक एसएलपीआरबी वेबसाइट – slprbassam.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए असम पुलिस एसआई रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) प्रक्रिया में शामिल होंगे. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए परीक्षाए 17 से 21 मार्च तक, 4th असम पुलिस बटालियन, काहिलीपारा, गुवाहाटी में आयोजित की जाएंगी. इसके अतिरिक्त, आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, DGCD और CGHG के तहत सहायक उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा (जूनियर) के लिए परीक्षा की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) 9 मार्च को सुबह 11 बजे एसआई PST और PET का एडमिट कार्ड जारी करेगा. लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. बिना हाॅल टिकट के किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम हाॅल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

ये भी पढ़े – PM इंटर्नशिप के लिए जल्द करें रजिस्ट्रेशन, लास्ट डेट 12 मार्च