आज का इतिहास: आखिर 8 मार्च को ही क्यों मनाया जाता है महिला दिवस, जानें और क्या-क्या हुआ?

महिला दिवस के अवसर पर रिश्तेदारों-दोस्तों और सहकर्मियों को आप महिला दिवस की शुभकामनाएं तो भेजते ही होंगे. शुभकामनाओं के साथ-साथ उपहार जैसे कार्ड, चॉकलेट, फूल और अन्य चीज़े भी देते होंगे. महिला दिवस पर इतना सब करने के बाद भी कई लोग इस बात से अंजान हैं कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत कब और क्यों हुई? महिला दिवस की शुरुआत 1908 में एक महिला श्रमिक आंदोलन के वजह से हुई. इस दिन 15,000 महिलाओं ने न्यूयॉर्क शहर में बेहतर वेतन, कम वर्किंग ऑवर्स और अन्य अधिकारों की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.

एक साल बाद सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ अमेरिका ने इस दिन को पहला राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित किया. 1910 में कोपनहेगन में एक अंतर्राष्ट्रीय महिला कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ जिसमें इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा गया. धीरे-धीरे यह दिन दुनिया भर में प्रसिद्ध हुआ और 1975 में इसे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मान्यता मिल गई.

8 मार्च का दिन इतिहास में

1702: इंग्लैंड के राजा विलियम तृतीय की मृत्यु के बाद महारानी एनी ने ब्रिटेन की सत्ता संभाली.

1921: स्पेन के प्रधानमंत्री एदुआर्डो दातो इरादियर की संसद भवन से बाहर निकलते समय हत्या कर दी गई.

1930: महात्मा गांधी ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत की.

1942: द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी सेना ने बर्मा के रंगून शहर पर कब्जा कर लिया.

1953: वसुंधरा राजे का जन्म हुआ, जो राजस्थान की मुख्यमंत्री के रूप में दो बार कार्य कर चुकी हैं.

1971: अमेरिकी मुक्केबाज जो फ्रेजियर ने मोहम्मद अली को हराकर विश्व हेवीवेट खिताब जीता.

1985: बेरूत में एक मस्जिद के पास कार बम धमाके में 80 लोगों की मौत और 175 से ज्यादा लोग घायल हुए.

2014: मलेशिया एयरलाइंस का एक विमान, जो क्वालालम्पुर से बीजिंग जा रहा था, लापता हो गया. लाख कोशिशों के बाद भी विमान नहीं मिला.

2020: कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ा और 95 देशों में फैल गया. भारत में संक्रमितों की संख्या 39 तक पहुंची.

इस दिन हुई उल्लेखनीय मौतें

1930: विलियम हॉवर्ड टैफ्ट, संयुक्त राज्य अमेरिका के 27वें राष्ट्रपति, जो बाद में अमेरिकी मुख्य न्यायाधीश बने.

1942: विनोद मेहता, भारतीय पत्रकार और आउटलुक के प्रधान संपादक.

2004: रॉबर्ट पास्टरेली, अमेरिकी अभिनेता जो ‘नाइट राइडर’ और ‘डांस विद वुल्व्स’ जैसी फिल्मों में दिखे.

2015: सैम साइमन, अमेरिकी लेखक और ‘द सिम्पसन्स’ के सह-विकासक.

2016: जॉर्ज मार्टिन, बीटल्स के संगीत निर्माता और रिकार्ड निर्माता.

इस दिन के प्रसिद्ध जन्मदिन

1953: वसुंधरा राजे, भारतीय राजनीति की प्रमुख हस्ती, जो राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

1974: फरदीन खान, भारतीय अभिनेता जिन्होंने ‘नो एंट्री’ और ‘फ़िदा’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया.

1977: जेम्स वान डेर बीक, अमेरिकी अभिनेता, जो ‘डावसन क्रीक’ और ‘वर्सिटी ब्लूज़’ जैसी फिल्मों में नजर आए.