Jamia University Admissions 2025: जामिया में शुरू हुआ एडमिशन प्रोसेस, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई, कौन-कौन से हैं कोर्सेस?

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार, यूनिवर्सिटी 25 विभिन्न कोर्सेज में दाखिला लेगा, जबकि पिछले साल यह संख्या 20 थी. विशेष रूप से, यूनिवर्सिटी ने छात्रों की स्किल डेवलपमेंट के उद्देश्य से 14 नए कोर्स शुरू किए हैं, जिनमें बैचलर इन डिजाइन और बैचलर इन कंप्यूटर साइंस प्रमुख हैं. इसके अलावा, जामिया ने कई सेल्फ फाइनेंस्ड और इवनिंग कोर्सेज भी पेश किए हैं, जैसे कि आर्ट एंड एस्थेटिक्स, क्रिएटिव फोटोग्राफी और टेक्सटाइल डिजाइन.

दाखिला लेने के इच्छुक छात्र अब जामिया की आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाकर एकेडमिक सेशन 2025-26 का प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल तक खुले रहेंगे, और इसके बाद 14 अप्रैल तक फॉर्म में सुधार की सुविधा उपलब्ध होगी. सीयूईटी, जेईई मेन और अन्य एडमिशन परीक्षा से संबंधित आवेदन भी परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद तक स्वीकार किए जाएंगे. जामिया द्वारा आयोजित होने वाली एडमिशन एग्जाम्स के एडमिट कार्ड 17 अप्रैल से जारी होंगे, और एडमिशन परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी.

नए सिलेबस जो शुरू किए गए

  • बैचलर ऑफ डिजाइन (बी. डिजाइन) 4 साल
  • बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस 4 साल
  • सर्टिफिकेट (डिजाइन और इनोवेशन), सेल्फ फाइनेंस्ड, इवनिंग
  • सर्टिफिकेट (टेक्सटाइल डिजाइन), सेल्फ फाइनेंस्ड, इवनिंग
  • पी.जी. अग्नि सुरक्षा, लिफ्ट और प्लंबिंग सेवाओं में डिप्लोमा
  • एम.एफ.ए. (क्यूरेटोरियल प्रैक्टिस), सेल्फ फाइनेंस्ड
  • एम.एफ.ए. (कला प्रबंधन), सेल्फ फाइनेंस्ड
  • सर्टिफिकेट (क्रिएटिव फोटोग्राफी), सेल्फ फाइनेंस्ड, इवनिंग
  • सर्टिफिकेट (कला और सौंदर्यशास्त्र), सेल्फ फाइनेंस्ड, इवनिंग

ये हैं इंपोर्टेंट डेट्स

  • ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 10 अप्रैल 2025
  • फॉर्म सुधार की तिथि: 12 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025
  • जेईई मेन, एनएटीए, सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन के लिए आवेदन: परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद तक
  • एडमिशन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 17 अप्रैल 2025 से
  • एडमिशन परीक्षा की शुरुआत: 26 अप्रैल 2025
  • स्नातकोत्तर सिलेबसों के लिए योग्यता परीक्षा परिणाम जमा करने की लास्ट डेट: 31 अक्टूबर 2025

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने इस सेशल में एडमिशन को सरल और सुलभ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर जाकर सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यान से पढ़ें और निर्धारित तिथियों के भीतर आवेदन करें.