CSJM University: Odd Semester 2024-25 का रिजल्ट कब आएगा?

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर (CSJMU) ने दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच Odd Semester परीक्षा आयोजित की थी. अब इस परीक्षा का परिणाम मार्च 2025 में जारी होने की उम्मीद है.

परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट csjmu.ac.in पर उपलब्ध होगा, जहां छात्र अपने रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरकर इसे देख सकेंगे.

कैसे देखें CSJMU Odd Semester Result 2024-25?

CSJMU Odd Semester Result 2024-25 देखने के लिए सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट csjmu.ac.in पर जाएं. वहां “Result” सेक्शन में “All Results” विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद “NEP And Semester Examination Results” विकल्प चुनें.

अब आपको अपनी सेशन, कोर्स, सेमेस्टर, रोल नंबर और जन्म तिथि भरनी होगी. सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद “View Result” बटन पर क्लिक करें और अपना परिणाम देखें. रिजल्ट को डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके.

रिजल्ट में उपलब्ध जानकारी

Result में छात्र का नाम, नामांकन संख्या (Enrollment Number), रोल नंबर, कोर्स का नाम और सेमेस्टर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होगी. इसके अलावा, इसमें विषयों के नाम और कोड, आंतरिक मूल्यांकन अंक, थ्योरी परीक्षा अंक, प्रैक्टिकल परीक्षा अंक (यदि लागू हो), कुल अंक, अधिकतम अंक, प्रतिशत या ग्रेड, परिणाम स्थिति (Pass/Fail) और टिप्पणी (Remarks) जैसी विस्तृत जानकारी भी शामिल होगी.

उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंक

छात्रों को परीक्षा में सफल होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 36% अंक प्राप्त करने होंगे. इसके अलावा, कुल मिलाकर 40% अंक अनिवार्य हैं. यदि किसी विषय में प्रैक्टिकल परीक्षा भी शामिल है, तो उसमें भी न्यूनतम आवश्यक अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा. यदि कोई छात्र न्यूनतम आवश्यक अंक प्राप्त नहीं कर पाता है, तो उसे पुनः परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा.

मार्कशीट और मूल प्रमाणपत्र

CSJMU Odd Semester Exam 2025 का परिणाम एक ऑनलाइन मार्कशीट के रूप में जारी किया जाएगा. हालांकि, यह केवल एक डिजिटल प्रति होगी. छात्रों को मूल मार्कशीट एवं प्रमाणपत्र अप्रैल या मई 2025 तक विश्वविद्यालय या संबंधित कॉलेज से प्राप्त हो सकते हैं. मूल मार्कशीट में वही जानकारी होगी, जो ऑनलाइन रिजल्ट में उपलब्ध होगी.

यदि किसी छात्र को अपने मार्कशीट में किसी भी प्रकार की त्रुटि मिलती है, तो वह तुरंत विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क कर सकता है. छात्र अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर अपने रिकॉर्ड के लिए सुरक्षित रख सकते हैं. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल तैयार रखें ताकि परिणाम जारी होते ही तुरंत चेक कर सकें.

ये भी पढ़ें: UPSC ने जारी की रिजेक्टेड फॉर्म्स की लिस्ट, कहीं आपका तो नाम नहीं है तुरंत कीजिए चेक?