NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए खुल गया करेक्शन विंडो, 11 मार्च तक कर सकते हैं एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक यानी नीट यूजी (NEET UG) 2025 के लिए 9 मार्च 2025 यानी आज करेक्शन विंडो खोल दिया है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वो अब अपने एप्किकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा. करेक्शन विंडो 11 मार्च रात 11.50 बजे तक खुला रहेगा. इस समयसीमा के भीतर कैंडिडेट अपने फॉर्म में जरूरी सुधार कर लें.

एनटीए के नोटिफिकेशन में लिखा है, ‘सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने डिटेल्स को वैरिफाई करें. अगर जरूरी हो, तो आपको बताई गई अवधि के दौरान अपने आवेदन पत्र में सुधार या संशोधन करने की सलाह दी जाती है. सुधार के लिए विंडो 11 मार्च 2025 (रात 11:50 बजे तक) तक उपलब्ध रहेगी. इस समयसीमा के बाद किसी भी परिस्थिति में आगे सुधार की अनुमति नहीं होगी. चूंकि यह उम्मीदवारों को किसी भी कठिनाई से बचने के लिए दी गई एक बार की सुविधा है, इसलिए उम्मीदवारों को बहुत सावधानी से सुधार करने के लिए सूचित किया जाता है, क्योंकि उम्मीदवारों को सुधार का कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा. यह उजागर करना महत्वपूर्ण है कि फाइनल करेक्शन सिर्फ किसी भी अतिरिक्त शुल्क के भुगतान के बाद ही लागू होंगे, यदि आवश्यक हो. कृपया ध्यान दें, किए गए किसी भी अतिरिक्त भुगतान को वापस नहीं किया जाएगा’.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या 011-40759000/011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या neetug2025unta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.

NEET UG 2025 Application Correction Window Direct Link

कहां-कहां कर सकते हैं करेक्शन?

उम्मीदवार अपने पिता का नाम और योग्यता/व्यवसाय या माता का नाम और योग्यता/व्यवसाय में से कोई एक ही सुधार कर सकते हैं. इसके अलावा उन्हें अपनी शैक्षणिक योग्यता डिटेल्स (कक्षा 10 और कक्षा 12), कैटेगरी, सब-कैटेगरी/दिव्यांग, एलिजिबिलिटी स्टेट, हस्ताक्षर और नीट यूजी में प्रयासों की संख्या में भी करेक्शन की अनुमति है.

कब होगी परीक्षा?

नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई 2025 को ऑफलाइन मोड में और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 14 जून 2025 को संभावित रूप से की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: 10वीं पास लोगों को सरकारी नौकरी का मौका! राजस्थान में होनी हैं 53 हजार भर्तियां