सरकारी नौकरी के बाद देश का युवा और उसके परिवारवाले उसे सैटल समझ लेते हैं, ऐसे में शादी और बच्चे पैदा करने की बातें घर परिवार और रिश्तेदारों में होने लगती हैं. लेकिन, यहां ऐसी ऐसी सरकारी नौकरी की हम बात कर रहे हैं जिसमें आप सिर्फ अविवाहित ही अप्लाई कर सकते हैं. महिलाओं के लिए इस नौकरी में भर्ती की राह उतनी भी आसान नहीं है. जी हां, आप समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे हैं अग्निवीर की.
अग्निवीर भर्ती के नियमों की बात करें तो इसके अनुसार सिर्फ अविवाहित युवा ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिन लोगों का सिलेक्शन हो जाता है उन्हें नामांकन के समय अविवाहित होने का प्रमाण पत्र देना होगा. नियमानुसार अगर कोई कार्यकाल के दौरान शादी करता है या शादीशुदा पाया जाता है तो उसे सेवा से बर्खास्त तक किया जा सकता है. ये तो वो नियम है जो कि पुरुष और महिलाओं दोनों पर ही लागू होता है.
नहीं कर सकते शादी
इंडियन आर्मी की ओर से जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसमें स्पष्ट तौर पर पर इसका जिक्र किया गया है. अग्निवीर भर्ती से पहले और कार्यकाल के दौरान कोई शादी नहीं कर सकता है. चाहे वह पुरुष हो या महिला. अगर वह पहले से शादीशुदा पाए जाते हैं या फिर वह 4 साल के कार्यकाल के दौरान शादी कर लेते हैं तो सभी के लिए नियम एक जैसे ही हैं. लेकिन क्या आपको पता है महिला उम्मीदवारों के लिए एक नियम और भी है जो कि उन्हें गर्भवती होने से भी रोकता है.
गर्भवती भी होने पर रोक
जी हां, आपने सही सुना. महिला उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के दौरान अविवाहित होने के सर्टिफिकेट के साथ एक वचन भी देना होगा. वह वचन है कि वह अग्निवीर के कार्यकाल के दौरान गर्भ धारण नहीं करेंगी. नियमों में महिला उम्मीदवारों को विशेषतौर पर यह लिखा गया है. चार साल के दौरान अगर महिलाएं गर्भ धारण करती हैं तो उन्हें भी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. गर्भ धारण करने के साथ महिलाएं नियमित कैडर में सिलेक्शन से भी वंचित रह जाएंगी.