पंजाब में पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए विभाग की ओर से बड़ी खुशखबरी दी गई है. पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती की प्रोसेस शुरू की है जिसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक पुलिस भर्ती में अप्लाई करने के लिए आपको सिर्फ 13 मार्च 2025 तक ही अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप योग्य हैं तो आपको तुरंत अप्लाई करना चाहिए.
पंजाब पुलिस की यह भर्ती कुल 1746 पदों के लिए की जा रही है. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द ही आवेदन करें. आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा. इसमें 1261 पद डिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर के लिए और 485 पद आर्म्ड पुलिस कैडर के लिए निर्धारित किए गए हैं. कैंडिडेट्स का चयन सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PST), और शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) के आधार पर किया जाएगा.
क्या है पुलिस भर्ती में मांगी गई योग्यता
कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए.
आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.
आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.
एक्स-सर्विसमैन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास होनी चाहिए.
पुरुष कैंडिडेट्स की लंबाई 5 फुट 7 इंच (170.2 से.मी.) और महिला कैंडिडेट्स की लंबाई 5 फुट 2 इंच (157.5 से.मी.) होनी चाहिए.
कितनी लगेगी फीस
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 1200 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.
पंजाब के एक्स-सर्विसमैन (ESM) कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.
एससी, एसटी, बैकवर्ड क्लासेज और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 700 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.