सैनिक स्कूलों में बंपर वैकेंसी निकली है, अमेठी समेत मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड के नैनीताल समेत देश के अन्य सैनिक स्कूलों में काम करने के इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द अप्लाई कर दें, इन स्कूलों में आवेदन की अलग-अलग डेट भी रखी गई है. खास बात ये है कि इन स्कूलों में टीचर के कई पद अनारक्षित हैं, यानी जनरल कैटेगरी के युवाओं के लिए भी ये बढ़िया मौका है.
सैनिक स्कूल अमेठी में TGT, PGT, लैब असिस्टेंट और मेडिकल ऑफिसर समेत 12 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर 15 मार्च 2025 को शाम 5 बजे तक स्कूल के पते पर भेजना होगा. अधिक जानकारी के लिए सैनिक स्कूल अमेठी की आधिकारिक वेबसाइट www.sainikschoolamethi.com पर जा सकते हैं. आइए जानते हैं कि स्कूल में नौकरी के लिए किन किन पदों पर आवेदन मांगे गए हैं और आवेदन की प्रक्रिया और योग्यता क्या है?
आवेदन करने वालों को पूरी करनी होंगी ये शर्तें
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के कम से कम 50% अंक होना आवश्यक है, यह शिक्षक संविदा पर रखे जाएंगे, वेतन के अलावा किसी अन्य भत्ते के हकदार नहीं होंगे. यह कांट्रेक्ट 12 महीनों के लिए होंगे,इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑफलाइन मोड में निर्धारित प्रारूप में सैनिक स्कूल अमेठी को आवेदन भेजना होगा.
सैनिक स्कूल अमेठी में इन पदों मांगे गए आवेदन
डिमांड ड्राफ्ट भेजना होगा
यदि एक से ज्यादा पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो हर पद के लिए अलग आवेदन पत्र और डिमांड ड्राफ्ट भेजना हेागा. आवेदन पत्र के साथ स्वसत्यापित प्रमाण पत्रों की प्रतियां संलग्न करनी होंगी. इसके अलावा दो पासपोर्ट आकार के फोटो भी लगाने होंगे. सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और एससी एसटी उम्मीदवारों केा 250 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट प्राचार्य, सैनिक स्कूल अमेठी के पक्ष में गौरीगंज या अमेठी (उत्तर प्रदेश) में देय होगा. इसके अलावा ₹26/- डाक टिकट लगा हुआ स्वयं का पता लिखा लिफाफा संलग्न करना होगा. आवेदन करने की तिथि 15 मार्च रखी गई है.
सैनिक स्कूल गोरखाल नैनीताल में नौकरी का अवसर
उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित सैनिक स्कूल गोरखाल में भी नौकरी का बेहतरीन अवसर है, यहां पीजीटी मैथ, पीजीटी केमिस्ट्री और मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन मांगे गए हैं, ये सभी पद कांट्रैक्ट पर और संविदा पर हैं. www.ssghorakhal.org पर अधिक जानकारी ली जा सकती है.
सैनिक स्कूल नागालैंड में 3 पद खाली
सैनिक स्कूल नागालैंड में तीन पदों पर वैकेंसी है, इसमें एक पद काउंसलर का, और दो पद शिक्षकों के हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है. अधिक जानकारी के लिए www.sainikschoolpunglwa.nic.in पर क्लिक करें.
सैनिक स्कूल मणिपुर में 3 पद खाली
सैनिक स्कूल मणिपुर में भी आर्ट, टीजीटी सोशल साइंस और म्यूजिक टीचर के पद खाली हैं, योग्यता, आयु सीमा के लिए https://ssimphal.nic.in पर जाकर जानकारी लें.