RPSC RAS Recruitment: 21 अप्रैल से शुरू होगा इंटरव्यू, जान लीजिए पू्री प्रोसेस

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के इंटरव्यू 21 अप्रैल 2025 से शुरू होने जा रहे हैं. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है, जिन्होंने प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.

आरपीएससी सचिव के अनुसार, इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में सफल रहे 2168 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

Rajasthan Public Service Commission: परीक्षा की प्रक्रिया

राजस्थान आरएएस भर्ती 2023 के तहत प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में आयोजित की गई थी, जिसके बाद मुख्य परीक्षा 20 और 21 जुलाई 2024 को हुई. मेन्स परीक्षा का परिणाम 2 जनवरी 2025 को घोषित किया गया, जिसमें कुल 2168 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए योग्य घोषित किया गया. अब इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

RPSC Recruitment: कुल पदों की संख्या

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 972 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं में नियुक्ति दी जाएगी.

RAS Exam: सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती

आरपीएससी द्वारा सहायक आचार्य (ईएएफएम) प्रतियोगी परीक्षा-2023 के तहत 561 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए अस्थायी रूप से सफल घोषित किया गया है. प्रश्न-पत्र प्रथम और द्वितीय की परीक्षा 23 मई 2024 को आयोजित की गई थी, जबकि प्रश्न-पत्र तृतीय की परीक्षा 7 जनवरी 2024 को हुई थी.

अस्थायी रूप से सफल अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर, सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय सीमा के भीतर आयोग कार्यालय में जमा करना होगा. पात्रता की जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति मिलेगी.

RPSC Interview Schedule: अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर इंटरव्यू शेड्यूल और आवश्यक दस्तावेजों की सूची देख सकते हैं. सभी उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज सही और पूरे रखने होंगे तथा आयोग की ओर से जारी किसी भी सूचना को नियमित रूप से चेक करना चाहिए. इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होने से पहले सभी महत्वपूर्ण जानकारी को अच्छे से समझ लेना जरूरी है.

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आरएएस भर्ती 2023 की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. इंटरव्यू के बाद चयनित उम्मीदवारों को सरकारी प्रशासनिक सेवाओं में नियुक्ति मिलेगी.

ये भी पढ़ें: DU Admission 2025-26: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया एडमिशन के लिए ब्रोशर, जानें क्या-क्या है खास?