CUET PG Exam: एडमिट कार्ड के साथ ले जाना न भूलें ये चीज, Exam सेंटर में नहीं होगी एंट्री

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA की ओर से CUET PG एग्जाम कल से शुरू हो रहे हैं. तीन शिफ्टों में होने वाले यह एग्जाम एक अप्रैल तक चलेंगे. इस बार परीक्षा 150 से अधिक विषयों में कराई जाएगी, इसमें पास छात्र 190 विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले सकेंगे. परीक्षा में छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र भी ले जाना होगा वरना उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी. इसके अलावा कई चीजें ऐसी हैं जिन्हें ले जाने पर पाबंदी होगी, एनटीए की ओर से इसकी पूरी लिस्ट जारी की गई है.

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट CUET PG के लिए इस बार 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जो आधिकारिक वेबसाइट पर exam.nta.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट पर ही परीक्षा डेट के साथ सिटी स्लिप भी उपलब्ध है.

90 मिनट में देंगे होंगे 75 प्रश्नों के उत्तर

सीयूईटी पीजी एग्जाम 90 मिनट का होगा, जिसमें 75 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे, जबकि पिछले इस ये समय 1 घंटा 45 मिनट यानी 105 मिनट रखा गया था. जब सीयूईटी परीक्षा की शुरुआत हुई थी, तब परीक्षार्थियों को टोटल 120 मिनट दिए जाते थे. हालांकि शुरुआत से अब तक प्रश्नों की संख्या न घटी है न बढ़ी, लेकिन समय जरूर 30 मिनट कम कर दिया गया है, इससे अभ्यर्थियों के सामने समय पर पेपर को खत्म करना चुनौती होगी.

देश में 285 सेंटर, 27 इंटरनेशनल

CUET PG के लिए इस बार देश में 285 सेंटर बनाए गए हैं, इसके अलावा 27 इंटरनेशनल सेंटर बनाए गए हैं, जो विदेशों में हैं. इस बार तीन नए परीक्षा केंद्र भी जोड़े गए हैं, इनमें यूएई में अबूधाबी, नार्वे में ओस्लो, बर्लिन के फ्रैंकफर्ट का सेंटर शामिल है. खास बात ये है कि इस बार सीईयूजी पीजी के एप्लीकेशन फीस में भी 200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इस बार जनरल उम्मीदवारों से दो पेपर के लिए 1400 रुपये फीस ली गई थी, जबकि ओबीसी, ईडब्लयूएस उम्मीदवारों के लिए ये फीस 1200 रुपये थी, अतिरिक्त पेपर के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700 और ओबीसी ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 600 रुपये अतिरिक्त देने थे.

एडमिट कार्ड के साथ ले जाना होगा पहचान पत्र

सीयूईटी एग्जाम के लिए सेंटर पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड और एक पहचान पत्र भी ले जाना होगा. यह पहचान पत्र वोटर आईडी, ड्राईविंग लाइसेंस या पासपोर्ट कुछ भी हो सकता है. परीक्षा तीन पालियों में होगी, पहली पाली सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक, दोपहर की पाली 12:30 बजे से 2 बजे तक और तीसरी पाली 4 बजे से 5:30 बजे तक होगी. 14 मार्च को होली के चलते अवकाश रहेगा, इसके अलावा 17 और 20 मार्च को भी कोई परीक्षा नहीं होगी.

कंप्यूटर बेस्ड होगा टेस्ट, नेगेटिव मार्किग भी होगी

सीयूईटी एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगा, इसमें परीक्षार्थियों के विषय ज्ञान और क्षमताओं का मूल्यांकन किया जाएगा. छात्रों को 90 मिनट में 75 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. उम्मीदवारों को हर सही उत्तर के लिए चार अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा.