उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में एमए योग में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि जनवरी 2025 सेशन में विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप एमए योग में एडमिशन शुरू कर दिया है. नई शिक्षा नीति के अनुरूप अब एमए योग में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. विश्वविद्यालय ने प्रवेश के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 31 मार्च तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र पूर्ण सूचनाओं सहित भरना अनिवार्य है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन और शुल्क भुगतान विश्वविद्यालय ने शुरू कर दिया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन और शुल्क भुगतान की आखिरी डेट 17 मार्च 2025 निर्धारित की गई है.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- सबसे पहले उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://uprtouexam.in/ पर जाएं.
- फिर होमपेज पर जाकर ‘आवेदन करें’ सर्च करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. (पूर्व पंजीकरण फॉर्म भरें)
- रजिस्ट्रेशन के बाद शुल्क का भुगतान करें. (पूर्व पंजीकरण के बाद भुगतान करें)
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म और शुल्क भुगतान का प्रिंटआउट ले लें.
- प्री-रजिस्ट्रेशन भरने के बाद एडमिशन फॉर्म भरें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद फिर से शुल्क का भुगतान करें.
- अब इसकी हार्ड कॉपी इन्क्लोजर के साथ स्टडी सेंटर को भेजें.
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट से 18 मार्च से प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर सकेंगे, जबकि प्रवेश परीक्षा 20 मार्च को है. विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर एमए योग से संबंधित लिंक दिया है, जहां इस कोर्स से संबंधित सभी सूचनाएं उपलब्ध हैं. प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न चार अंकों का होगा. इस परीक्षा की अवधि एक घंटा होगी.
इस विश्वविद्यालय की स्थापना साल 1999 में हुई थी, जिससे पूरे उत्तर प्रदेश में सुनियोजित ढंग से उच्च शिक्षा का प्रचार और प्रसार डिस्टेंस के माध्यम से संचालित हो सके. जो लोग नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई भी करना चाहते हैं, उनके लिए ये यूनिवर्सिटी बेस्ट है. यहां 90 से अधिक ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं. ये सभी कोर्स यूजीसी की गाइडलाइन के तहत निर्धारित किए गए हैं.
अधिक जानकारी के लिए छात्र उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://uprtouexam.in/ देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जेईई मेन सेशन 2 सिटी स्लिप जल्द होगी जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड, जानिए कब है परीक्षा