16 मार्च का इतिहास कई मायनों में खास है. भारत के लिए ये सबसे खास इसलिए है, क्योंकि आज के दिन ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना 100 वां शतक बनाया था. उन्होंने यह कारनामा बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर स्थित शेर ए बंगाल स्टेडियम में किया था. सचिन ने उस मैच में अपना 49 वां वनडे शतक लगाया था. उससे पहले सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक पूरे कर चुके थे.
सचिन आज भी अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. इसके अलावा आज के दिन ही बाबर ने खानवा के युद्ध में राणा सांगा को पराजित किया था. इसके अलावा आज के दिन ही अमृतसर संधि हुई थी जो प्रथम अंग्रेज-सिख युद्ध का परिणाम था. आज के दिन ही मल्हारराव होल्कर और स्वतंत्रता सेनानी पी. श्रीरामुलु का जन्म हुआ था.
16 मार्च को हुई प्रमुख घटनाएं
- 1527: बाबर ने खानवा के युद्ध में राणा सांगा को पराजित किया.
- 1693: मल्हारराव होल्कर, इंदौर के होल्कर वंश के संस्थापक, का जन्म हुआ.
- 1846: अमृतसर संधि पर हस्ताक्षर, जो प्रथम अंग्रेज-सिख युद्ध का परिणाम था.
- 1901: स्वतंत्रता सेनानी पी. श्रीरामुलु का जन्म.
- 1910: इफ्तिखार अली खान पटौदी का जन्म, जिन्होंने भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए क्रिकेट खेला.
- 2000: पाकिस्तान के लाहौर की एक अदालत ने जावेद इकबाल को मौत की सजा सुनाई, जिसने कई मासूम बच्चों की नृशंस हत्या की थी. हालांकि, उसने सजा लागू होने से पहले आत्महत्या कर ली.
- 2014: क्रीमिया में यूक्रेन से अलग होकर रूस में शामिल होने के लिए जनमत संग्रह हुआ. अंतरराष्ट्रीय विरोध के बावजूद, रूस ने इसे अपने क्षेत्र में शामिल कर लिया.
- 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य मुंबई में डॉ. बी. आर. आंबेडकर के स्मारक चैत्यभूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपनी 63-दिवसीय भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन किया था.