IGNOU June TEE 2025: इग्नू जून टर्म एंड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई, जानें परीक्षा की डेट

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू (IGNOU) ने जून टर्म एंड परीक्षा (TEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने की आखिरी डेट 20 अप्रैल है और इसके लिए परीक्षाएं 2 जून से शुरू होने की संभावना है. संस्थान ने कहा है कि उम्मीदवारों को टर्म-एंड-एग्जामिनेशन फॉर्म भरते समय एक ABC ID बनाना जरूरी है. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके ग्रेड/अंक एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC)/डिजिलॉकर पर दिखाई नहीं देंगे और रिजल्ट को प्रभावित कर सकते हैं.

इग्नू ने घोषणा की है कि जून 2025 टर्म एंड एग्जाम में प्रत्येक थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. उम्मीदवारों को 1,100 रुपये के लेट फीस से बचने के लिए तय समय सीमा तक अपने भरे हुए आवेदन पत्र सबमिट करने होंगे. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान एचडीएफसी या आईडीबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  • सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर उपलब्ध जून टीईई 2025 आवेदन सबमिशन लिंक देखें और उसपर क्लिक करें.
  • उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और फॉर्म भरें.
  • अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • उसके बाद भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.

IGNOU June TEE 2025 Registration Official Notification

इग्नू ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा है, ‘विश्वविद्यालय छात्रों को उनके द्वारा चुने गए परीक्षा केंद्र में बैठाने का प्रयास करेगा. अगर केंद्र पर बैठने की जगह भर गई है, तो छात्र उसी क्षेत्रीय केंद्र के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत निकटतम/वैकल्पिक परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं. हालांकि विश्वविद्यालय छात्रों को एक परीक्षा केंद्र से दूसरे परीक्षा केंद्र में स्थानांतरित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है’.

क्यों होती हैं ये परीक्षाएं?

टर्म एंड एग्जाम यानी टीईई (TEE) परीक्षाएं मास्टर ऑफ साइंस इन मैथमेटिक्स विद एप्लीकेशन इन कंप्यूटर साइंस (एमएससी-एमएसीएस), मास्टर ऑफ साइंस इन इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी (एमएससी-आईएस) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवांस्ड सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी (पीजीडीएएसटी) जैसे कोर्सेस के लिए आयोजित की जाएंगी. मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), सर्टिफिकेट इन मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट (सीएमएडी), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (पीजीडीसीए) और कोर बैंकिंग सिस्टम (सीबीएस) के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: ESIC में बिना परीक्षा मिलेगी प्रोफेसर की नौकरी, सैलरी 1 लाख से अधिक