स्पेस एक्स क्या है जो सुनीता विलियम्स को लाएगी धरती पर वापस, कमाई कैसे करती है, यहां नौकरी कैसे मिलती है?

सुनीता विलियम्स को लेने के लिए Spacex का अंतरिक्ष यान नए चालक दल के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गया है. माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक सुनीता और बुच विलमोर की धरती पर वापसी हो जाएगी. यह काम मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का कैप्सूल करेगा. दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की धरती पर वापसी इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये 8 दिन के लिए ही आईएसएस पर गए थे, लेकिन आठ महीने से वहीं पर फंसे हैं.

SpaceX एक अमेरिकी निजी स्पेस कंपनी है, जो अंतरिक्ष के क्षेत्र में 2002 से काम कर रही है. अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने इसकी स्थापना की थी. सुनीता विलियम्स और वुच बिलमोर को वापस लाने की जिम्मेदारी इस स्पेस एजेंसी के पास है. पिछले कई माह से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की कोशिशें हो रही थी.

स्पेसX क्या है?

SpaceX का पूरा नाम स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कारपोरेशन है. यह अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के साथ बड़े पैमाने पर स्पेस रिसर्च में योगदान दे रही है. एलन मस्क ने 2002 में इसकी स्थापना की थी. इसका उद्देश्य लॉन्च कॉस्ट को कम करना है, इसके लिए कंपनी रीयूजेबल रॉकेट विकसित करने पर काम कर रही है. यानी ऐसे रॉकेट जो बार-बार स्पेस मिशन में काम आ सकें. इसके अलावा मंगल पर मानव बस्ती बनाना और स्पेस ट्रांसपोर्टेशन में क्रांति लाना भी कंपनी का उद्देश्य है.

स्पेसएक्स (SpaceX) कैसे कमाई करती है?

SpaceX की कमाई के कई जरिए हैं, इनमें सबसे प्रमुख है सैटेलाइट लॉन्चिंग सेवाएं, कंपनी विभिन्न देशों और कंपनियों के सैटेलाइट लांच करती है. इसके लिए फाल्कन 9 और फाल्कन हैवी रॉकेट प्रयोग किए जाते हैं.नासा, यूएस डिपोर्टमेंट ऑफ डिफेंस, स्टारलिंक, टेलीस्टार कंपनियां इसकी प्रमुख ग्राहक हैं.

इसके अलावा स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस भी यही कंपनी देती है जो दुनिया भर में सीधे सैटेलाइट से इंटरनेट प्रदान करती है.कंपनी को कई सरकारी और गैर सरकारी कांट्रैक्ट भी मिलते रहते हैं.इसके अलावा यह कंपनी स्पेस टूरिज्म की सेवाएं भी देती है.हाल ही में कंपनी इंस्पिरेशन और एक्सिओम स्पेस मिशन लांच किए थे.कंपनी भविष्य की स्पेस टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है.एलन मस्क ने हाल ही में दावा किया था भविष्य में स्टारलिंक और स्पेस टूरिज्म स्पेसएक्स के सबसे बड़े रेवन्यू स्रोत बन सकते हैं.

स्पेसएक्स में नौकरी कैसे मिलती है

स्पेसएक्स में नौकरी के लिए कई अहम स्किल्स चाहिए होते हैं.यहां नौकरी पाने के लिए SpaceX की वेबसाइट पर जाकर अपने प्रोफाइल के अनुसार रिक्त पद देख सकते हैं. इसके लिए रिज्यूम और कवर लेटर तैयार करना होगा. इसमें आपने अगर रॉकेटरी, रोबोटिक्स या एआई प्रोजेक्ट्स पर काम किया हो तो उसका जिक्र करें.इसके बाद अभ्यर्थी को स्पेसएक्स के इंटरव्यू प्रोसेस से गुजरना होगा. इसके लिए पहले ऑनलाइन टेस्ट होता है, इसके अलावा टेक्नीकल इंटरव्यू के दो से तीन राउंड होते हैं.इसके बाद ऑनसाइट इंटरव्यू होता है जो स्पेसएक्स के ऑफिस में ही होता है.

इंटर्नशिप का भी मौका देता है SpaceX

SpaceX में आप इंटर्नशिप के रास्ते भी जा सकते हैं, कॉलेज स्टूडेंट के तौर पर ही आप कंपनी से जुड़ सकते हैं.हर साल कंपनी की ओर से इंटर्नशिप प्रोग्राम चलाया जाता है.इसमें आपको प्रोजेक्ट और रिसर्च पेपर में काम करने का मौका मिलता है.इंजीनियरिंग स्टूटेंड स्पेसएक्स में करियर शुरू करने के लिए इस तरीके से अपना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: NEET UG 2025: देश के किस राज्य में हैं मेडिकल की सबसे ज्यादा सरकारी सीटें