NEET UG 2025: देश के किस राज्य में हैं मेडिकल की सबसे ज्यादा सरकारी सीटें

देश की एकमात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG की तैयारी में अभ्यर्थी जुटे हुए हैं. 4 मई को एग्जाम होना है, जिसमें इस बार 23 लाख छात्र बैठने की तैयारी में हैं. इन अभ्यर्थियों में से 1 लाख 9 हजार 48 छात्रों का एमबीबीएस की सीटों पर चयन होगा. खास बात ये है कि इन सीटों में 55880 सीटें सरकारी हैं, इनमें से सबसे ज्यादा सीटें तमिलनाडु में हैं.

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी NTA की ओर से हर साल नेशनल एलिजिबिलटी कम इंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट NEET UG का आयोजन कराया जाता है. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल की अंडर ग्रेजुएट सीटों पर प्रवेश मिलता है. इसी परीक्षा में कटऑफ के आधार पर तय होता है कि छात्र को सरकारी सीट मिलेगी या नहीं. दरअसल सरकारी मेडिकल सीट के लिए जंग इसलिए ज्यादा होती है, क्योंकि निजी कॉलेजों के मुकाबले उसमें फीस कम होती है.

तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मेडिकल सीटें

देश में सबसे ज्यादा मेडिकल की सरकारी सीटें तमिलनाडु में हैं. NEET UG से इन सीटों पर MBBS में प्रवेश मिलता है. यहां 38 सरकारी कॉलेज में जिनमें सीटों की संख्या 5250 है. अगर प्राइवेट सीटों की बात करें तो यहां मेडिकल की पढ़ाई कराने वाले 34 निजी कॉलेज हैं, जिनमें 11225 सीटें हैं.

दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र, फिर यूपी का नंबर

मेडिकल की सरकारी सीटों के मामले में महाराष्ट्र का नंबर दूसरा है, जहां 32 कॉलेजों में 5125 सीटें हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश का नंबर आता है, जहां 35 कॉलेजों में 4303 छात्रों को प्रवेश मिलेगा. यूपी के बाद गुजरात के 23 कॉलेजों में 4250 सीटें और राजस्थान के 26 कॉलेजों में 3955 सरकारी सीटें हैं.

एक-एक सीट पर 19 छात्रों का दावा

देश में मेडिकल की कुल सीटें 1 लाख 9 हजार 48 हैं, जबकि NEET UG के लिए तकरीबन 23 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ऐसे में एक-एक सीट पर 19 छात्र दावा कर रहे हैं. अगर सरकारी सीटों की बात करें तो ये संख्या 1 सीट के मुकाबले दावेदारों की संख्या 37 से 38 हो जाती है, क्योंकि सरकारी सीटें 55880 ही हैं. इसके अलावा बीडीएस, पशु चिकित्सा की सीटें अलग हैं.