JNVST Class 6 Admit Card 2025: नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें एग्जाम की डेट

नवोदय विद्यालय समिति यानी एनवीएस (NVS) ने शीतकालीन सत्र के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ये परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को पूरे देश में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एक ही शिफ्ट में किया जाएगा.

ये चयन परीक्षा दो घंटे के लिए होगी, जिसमें सिर्फ ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे, जो तीन सेक्शन में बंटे होंगे. कुल 100 अंकों की इस परीक्षा में 80 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें 40 प्रश्न मेंटल एबिलिटी टेस्ट से, 20 प्रश्न अर्थमेटिक टेस्ट से और 20 सवाल लैंग्वेज टेस्ट से शामिल होंगे.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

सबसे पहले नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.

फिर होम पेज पर ‘कक्षा VI JNVST 2025 (विंटर बाउंड) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड’ लिंक पर क्लिक करें.

उसके बाद क्रेडेंशियल दर्ज करें, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि.

अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगी, उसे डाउनलोड करें.

आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

JNVST Class 6 Admit Card 2025 Download Direct Link

परीक्षा के लिए जरूरी निर्देश

छात्र ध्यान दें, बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसलिए छात्रों के लिए ये सबसे जरूरी है कि वो परीक्षा के लिए घर से निकलते समय अपना एडमिट कार्ड जरूर ले लें. इसके अलावा जरूरी निर्देश ये भी है कि परीक्षा के लिए समय पर सेंटर पर पहुंचे, ताकि किसी तरह की दिक्कत ना हो, क्योंकि देर से पहुंचने पर परीक्षा देने से वंचित भी हो सकते हैं.

परीक्षा के बाद की प्रक्रिया

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (विंटर बाउंड क्लास 6) पास करने के बाद छात्रों के डॉक्यूमेंट्स वैरिफाई किए जाएंगे, जिसमें आधार कार्ड से लेकर पिछले साल की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र आदि शामिल होंगे. जो छात्र किसी जिले में कक्षा पांच में पढ़ रहे थे, उन्हें उसी जिले में जेएनवी में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अनुमति थी. ऐसे में छात्रों को उसी जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिलेगा, जहां वो पढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, 22 मार्च है लास्ट डेट, 30 को होगी परीक्षा