रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी (RRB) ने टेक्नीशियन 3 सीबीटी रिजल्ट घोषित जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस कंप्यूटर आधारित टेस्ट में शामिल हुए थे, वो क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई थी, जिसकी प्रोविजनल आंसर-की 6 जनवरी को जारी हुई थी और आपत्ति विंडो 11 जनवरी 2025 को बंद किया गया था.
लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी अब डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए शामिल होंगे. डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए ई-कॉल लेटर जारी किया जाएगा, जिसमें उस जगह के बारे में जानकारी दी जाएगी, जहां यह प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए तारीख और समय की जानकारी बाद में दी जाएगी. ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ईमेल/एसएमएस/वेबसाइट के बारे में बताया जाएगा. डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के अगले दिन उन्हें आरआरबी के अधिकार क्षेत्र में स्थित रेलवे अस्पतालों में मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.
कैसे चेक करें रिजल्ट?
- सबसे पहले क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- फिर होम पेज पर उपलब्ध आरआरबी टेक्नीशियन 3 सीबीटी रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के हिसाब से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
- आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
RRB Technician Result of Ahmedabad region Check Direct Link
RRB Technician Result of Ajmer region Check Direct Link
RRB Technician Result of Bhopal region Check Direct Link
RRB Technician Result of Chennai region Check Direct Link
RRB Technician Result of Jammu region Check Direct Link
RRB Technician Result of Malda region Check Direct Link
RRB Technician Result of Guwahati region Check Direct Link
RRB Technician Result of Thiruvananthapuram region Check Direct Link
ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स लाना जरूरी
डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए चुने गए उम्मीदवारों को अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ-साथ सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी भी लानी होगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से आरआरबी का लक्ष्य 9144 टेक्नीशियन पदों को भरना है, जिनमें से 1092 टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए और 8052 टेक्नीशियन ग्रेड III के लिए पद शामिल हैं. आरआरबी टेक्नीशियन 2024 भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 मार्च 2024 को शुरू हुई थी और 8 अप्रैल 2024 को खत्म हुई थी.
ये भी पढ़ें: सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, 22 मार्च है लास्ट डेट, 30 को होगी परीक्षा