IIT दिल्ली में M.Tech के लिए एडमिशन शुरू, जानें योग्यता और IMP डेट्स

अगर आप भी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली से पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आईआईटी दिल्ली ने एकेडमिक सेशन के लिए एमटेक एडमिशन प्रोसेस शुरु कर दी है. जो छात्र एमटेक में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट home.iitd.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2025 है. उम्मीदवारों को अपना आवेदन 7 अप्रैल को शाम 4 बजे तक जमा करना होगा.

आईआईटी दिल्ली एडमिशन 2025 के लिए महत्वपूर्ण डेट्स भी जारी की गई हैं. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 22 मार्च 2025 से हो चुकी है. उम्मीदवारों को आवेदन प्रोसेस को 7 अप्रैल 2025 तक पूरा करना होगा. वहीं शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू प्रोसेस 14 मई से 16 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी. इसके बाद 19 जुलाई को नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम होगा फिर क्लासेस की शुरुआत 24 जुलाई से होगी.

एडमिशन के लिए योग्यता

आईआईटी दिल्ली में एमटेक एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वैध GATE स्कोर होना जरूरी है. सिलेक्शन प्रोसेस में एक प्रोग्रामिंग टेस्ट और इंटरव्यू भी शामिल होगा. यह एमटेक प्रोग्राम रोबोटिक्स और इंटेलिजेंट सिस्टम के डिजाइन पर आधारित होगा. इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस को साथ जोड़ा गया है. यह कार्यक्रम कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागों के सहयोग से यार्डी स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन बायोलॉजिकल इंस्पायर्ड रोबोट्स एंड ड्रोन्स (CoE-BIRD) द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जाता है.

कैसे करें आवेदन

आईआईटी दिल्ली में एमटेक एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट home.iitd.ac.in पर जाएं. फिर एडमिशन सेक्शन में जाकर पर्सनल और एकेडमिक जानकारी फिल करें और जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे GATE स्कोरकार्ड और वर्तमान की तस्वीर अपलोड करें. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.