बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज दोपहर 1:15 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित करेगा. नतीजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार शिक्षा मंत्री सुशील कुमार और बीएसईबी अध्यक्ष अध्यक्ष आनंद किशोर जारी करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत सहित रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारी बताई जाएंगी. रिजल्ट घोषित होने के बाद बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर रोल कोड और रोल नंबर दर्ज कर मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक दो पालियों में किया गया था. 12वीं परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित 1677 केंद्रों पर किया गया था. परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 12,92,313 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के शामिल हैं. इस लाइव ब्लाॅग में 12वीं रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारी दी जाएगी.