NEET 2025, JEE और CUET में अब हल करने होंगे सभी प्रश्न, इस बार बदली ये व्यवस्था

अप्रैल-मई 2025 में होने वाले देश के तीन बड़े एंट्रेंस एग्जाम – JEE, NEET और CUET में बड़ा बदलाव किया गया है. अब इन परीक्षाओं में ऑप्शनल (वैकल्पिक) प्रश्नों को हटा दिया गया है. छात्रों को हर सवाल का जवाब देना होगा. इस बदलाव के बाद स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी और एग्जाम टाइम मैनेजमेंट की रणनीति को भी नए सिरे से प्लान करना होगा.

कोविड-19 महामारी के दौरान छात्रों को राहत देने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने वैकल्पिक प्रश्नों को परीक्षा में शामिल किया था. इससे स्टूडेंट्स को कुछ चैप्टर्स को छोड़ने की छूट मिल जाती थी. लेकिन अब, महामारी की स्थिति सामान्य हो जाने के बाद परीक्षाओं को उनके पुराने स्वरूप में बहाल कर दिया गया है.

तैयारी में होगा बड़ा बदलाव

अब किसी भी चैप्टर को छोड़ना छात्रों के लिए भारी पड़ सकता है. हर चैप्टर से सवाल पूछे जा सकते हैं, इसलिए पूरे सिलेबस की तैयारी अनिवार्य हो गई है. छात्रों को हर विषय के सभी टॉपिक्स को कवर करना होगा और टाइम मैनेजमेंट पर खास ध्यान देना होगा.

JEE Main 2025 का पैटर्न

JEE Main में दो सेक्शन होंगे, जिसमें सेक्शन A में मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री में 20-20 सवाल होंगे. सेक्शन B में हर विषय में 5 सवाल होंगे. कुल 75 सवाल होंगे, जो 300 अंकों के होंगे. सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.

NEET UG 2025 का पैटर्न

NEET UG परीक्षा 4 मई 2025 को पेन और पेपर मोड में होगी, जिसमें कुल 180 सवाल होंगे. फिजिक्स और केमिस्ट्री में 45-45 सवाल होंगे, जबकि बायोलॉजी में 90 सवाल होंगे. सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा.

CUET UG 2025 का पैटर्न

CUET-UG परीक्षा में हर विषय में 50 सवाल होंगे, जिनके लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा. सही उत्तर पर 5 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.

एक्सपर्ट्स की राय

एक्सपर्ट्स ने कहा है कि अब छात्रों को सवालों का चुनाव करने की सुविधा नहीं होगी, इसलिए उन्हें हर टॉपिक पर मजबूत पकड़ बनानी होगी. एग्जाम में सही सवालों को चुनना भी एक कला है. अगर कोई सवाल नहीं आता तो उसे छोड़ देना ही बेहतर होता है, ताकि नेगेटिव मार्किंग से बचा जा सके.

अब JEE, NEET और CUET की तैयारी करते समय छात्रों को हर चैप्टर पर फोकस करना होगा. सही टाइम मैनेजमेंट और रिवीजन स्ट्रेटेजी इस नए एग्जाम पैटर्न में सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Board 12th Toppers: कोई किसान तो कोई सिक्योरिटी गार्ड, जिनके बेटे-बेटियों ने बिहार बोर्ड इंटर में किया टॉप