बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अब बस खत्म ही होने वाला है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीएसईबी (BSEB) 29 मार्च यानी आज दोपहर 12 बजे रिजल्ट जारी करेगा. इस 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि वेबसाइट्स पर ज्यादा लोड होने की वजह से कई बार वो क्रैश भी हो जाते हैं, ऐसे में छात्र परेशान हो जाते हैं कि वो रिजल्ट कैसे देखें. ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है. छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं.
SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने का तरीका
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट चेक करने के लिए जिन वेबसाइट्स के बारे में बताया है, अगर वो क्रैश हो जाए तो छात्र बोर्ड के नंबर 56263 पर मैसेज करके भी अपना रिजल्ट पा सकते हैं. इसके लिए उन्हें मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR10 space>ROLL NUMBER टाइप करना होगा और उसे 56263 नंबर पर एसएमएस करना होगा. मैसेज भेजने के कुछ ही देर बाद बोर्ड की ओर से रिजल्ट आपको एसएमएस के जरिए भेज दिया जाएगा.
बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार करेंगे. इस मौके पर बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे. रिजल्ट की घोषणा के साथ ही अन्य डिटेल्स भी शेयर किए जाएंगे, जिनमें पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम, कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख और संबंधित जानकारी शामिल होगी.
कब हुई थीं परीक्षाएं?
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. दो पालियों में आयोजित हुईं ये परीक्षाएं पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई थीं. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 15,85,868 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. दिलचस्प बात ये है कि इस बोर्ड परीक्षा में छात्रों से ज्यादा छात्राएं शामिल हुई थीं. परीक्षा में शामिल हुए छात्रों की संख्या जहां 7,67,746 थी तो वहीं छात्राओं की संख्या 8,18,122 थी.
ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज matricresult2025.com पर होगा जारी, जानें कैसे कर सकते हैं चेक