बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 29 मार्च यानी आज जारी किया जाएगा. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीएसईबी (BSEB) ने बिहार मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं के परिणाम जारी करने की तारीख और समय की घोषणा 28 मार्च को ही कर दी थी. बीएसईबी ने बताया कि मैट्रिक के नतीजे 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे. मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट matricresult2025.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल कोड और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
बीएसईबी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा करेगा, जिसमें पास प्रतिशत, टॉपर्स की लिस्ट, जेंडर-वाइज परिणाम जैसे डिटेल्स शेयर किए जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिए जाएंगे.
रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट
- matricresult2025.com
- matricbiharboard.com
कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
- सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- फिर होमपेज पर उपलब्ध बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- अपने रिजल्ट की जांच करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
जो छात्र अपने अंकों से खुश नहीं होंगे, वो उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो छात्र दो या इससे अधिक विषयों में फेल हुए हों, वो कंपार्टमेंटल परीक्षा दे सकते हैं, जिसके तारीखों की घोषणा भी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीएसईबी करेगा.
कब हुई थी परीक्षा?
इस साल बीएसईबी ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की थीं. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी, सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक.
पिछले 5 सालों में कब-कब जारी हुए 10वीं के रिजल्ट?
अगर पिछले 5 सालों के रिजल्ट घोषित होने की तारीखों की बात करें तो साल 2020 में 26 मई को जबकि 2021 में 5 अप्रैल को बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट घोषित किए गए थे. वहीं, पिछले 3 सालों से बीएसईबी 31 मार्च को ही रिजल्ट घोषित करता आ रहा है, लेकिन इस बार दो दिन पहले ही रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: SBI ने जारी किया क्लर्क भर्ती 2025 के प्रीलिम्स का रिजल्ट, सामने आई मेन्स की डेट