भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी आईआईएम बैंगलोर ने हाल ही में अपने 50वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया था, जिसमें सैकड़ों छात्रों को डिग्री दी गई और उन्हें सम्मानित किया गया है. इस समारोह में इसरो के पूर्व अध्यक्ष एस. सोमनाथ भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि भविष्य आपकी सोच से कहीं अधिक तेज है और दुनिया की सबसे बड़ी समस्याएं इसके सबसे बड़े अवसर भी हैं. टेक्नोलॉजी सबसे बड़ी चुनौतियों का समाधान कर सकती है, लेकिन हमें इसके सामाजिक प्रभाव के प्रति सचेत रहना चाहिए.
798 छात्र हुए ग्रेजुएट
आईआईएम बैंगलोर के इस दीक्षांत समारोह में अलग-अलग कोर्सेज की पढ़ाई करने वाले कुल 798 छात्र ग्रेजुएट हुए, जिनमें सबसे ज्यादा फ्लैगशिप पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGP) के 529 छात्र, एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (EPGP) के 82 छात्र, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन एंटरप्राइज मैनेजमेंट (PGPEM) के 80 छात्र, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन बिजनेस एनालिटिक्स (PGPBA) के 72 छात्र, 18 पीएचडी स्कॉलर और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन पब्लिक पॉलिसी एंड मैनेजमेंट (PGPPM) के 13 छात्र शामिल थे. पीजीपीपीएम ग्रेजुएट्स में से 10 को डिग्री मिली, जबकि तीन छात्र डिप्लोमा धारी थे.
8 छात्रों ने जीते गोल्ड मेडल
इस साल 8 छात्रों को गोल्ड मेडल भी मिला, जिनमें से एक छात्र ने दो-दो पुरस्कार जीते. इसके अलावा पीएचडी स्कॉलर आशीष सिंह भंडारी को रिसर्च में एक्सीलेंस के लिए इंस्टीट्यूट रिसर्च अवॉर्ड और प्रोफेसर प्रकाश जी. आप्टे रिसर्च अवॉर्ड मिला.
गोल्ड मेडल विजेताओं में मंथन ढबरिया ने पीजीपी 2023-2025 बैच में पहला स्थान हासिल किया, जबकि रित्विक संदीप सराफ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, परितोष आशुतोष शर्मा ने पीजीपी और पीजीपीबीए बैचों के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड परफॉर्मेंस अवॉर्ड जीता.
इसके अलावा फैज आलम ने पीजीपीबीए कोर्स में पहली रैंक हासिल की तो ईपीजीपी 2024-2025 बैच में पार्थ तिवारी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सिद्धार्थ पुजारी को सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड परफॉर्मर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. पीजीपीईएम में नवीन रथानी ने पहली रैंक और सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड परफॉर्मर अवॉर्ड दोनों हासिल किए, जबकि अवैस पटवेगर ने पीजीपीपीएम में सर्वश्रेष्ठ एकेडमिक परफॉर्मेंस पुरस्कार जीता.
ये भी पढ़ें: कॉलेज के दिनों में शुरू किया आंदोलन, फिर उसी नाम से बना दी यूनिवर्सिटी कौन हैं डॉ. अतुल कृष्ण?