बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट जारी किए हैं. वैशाली जिले के जंदाहा प्रखण्ड के अरनिया और रामावतार सहाय हाई स्कूल की छात्रा कृति कुणाल ने 10वीं के रिजल्ट्स में राज्य में 5वां और वैशाली जिले में पहला स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है. अरनिया निवासी किसान मनोज कुमार की बेटी कृति कुणाल ने मैट्रिक परीक्षा में 485 अंक हासिल किए हैं और उन्होंने जिले में परिवार, समाज, जिले और गांव का नाम रोशन किया है.
कृति कुणाल इंजीनियर बनना चाहती है. परिणाम घोषित होते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई कृति कुणाल को बधाई देने वाले और मिठाई खिलाने वाले लोगों का तांता लग गया. कृति कुणाल राम अवतार सहाय उच्च विद्यालय जंदाहा की छात्रा हैं. कृति की सफलता पर स्कूल के सभी टीचर्स बहुत खुश हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम जन्म कुमार सहित विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रा कृति कुणाल के घर पहुंच कर उन्हें बधाई दी है.
मां डेटा एंट्री ऑपरेटर, पिता किसान
कृति कुणाल की मां किरण देवी पातेपुर प्रखंड कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. वहीं कृति का बड़ा भाई प्रणव कुणाल ग्रेजुएशन कर रहा है. कृति कुणाल बताती हैं कि उनकी सफलता का श्रेय उसके माता-पिता और स्कूल के गुरुजनों को जाता है. जिनके कुशल मार्गदर्शन में उन्होंने सेल्फ स्टडी कर सफलता हासिल की है. कृति का कहना है कि वह प्रतिदिन नियमित रूप से स्कूल जाती थीं. वह घर पर रहकर सेल्फ स्टडी करती थीं. उन्होंने बताया कि आगे उसे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की इच्छा है और इंजीनियर बनना है.
इंजीनियर बनने का ख्वाब
कृति कुणाल का सपना है कि वह भविष्य में एक अच्छा इंजीनियर बनें और राष्ट्र की सेवा करें. एक किसान की बेटी ने मैट्रिक परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर माता-पिता का नाम रोशन किया है. कृति कुणाल के पिता मनोज कुमार किसान हैं. कृति ने यह उपलब्धि सेल्फ स्टडी के जरिए हासिल की है, जो अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायी है.