Agniveer Recruitment 2025: Indian Navy में इन पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका, जल्दी करें

भारतीय नौसेना ने अग्निवीर (SSR और MR) और SSR (मेडिकल) पदों के लिए 2025 बैच के तहत आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है, जो देश की सेवा करना चाहते हैं और भारतीय नौसेना में शामिल होने का सपना देखते हैं.

अग्निवीर (SSR और MR) और SSR (मेडिकल) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन की लास्ट डेट 10 अप्रैल 2025 है. ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

कौन कर सकता है अप्लाई?

SSR पद के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है, जिसमें मैथ और फिजिक्स विषय अनिवार्य हैं. इसके अलावा, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से किसी एक विषय का अध्ययन किया होना चाहिए. MR पद के लिए 10वीं पास होना जरूरी है. SSR (मेडिकल) के लिए विशेष रूप से निर्धारित योग्यता की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में होगी.

उम्र सीमा क्या है?

उम्मीदवारों की आयु 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकार द्वारा नियमानुसार कुछ श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट भी दी जा सकती है. उम्मीदवारों को अपने जन्म प्रमाण पत्र या अन्य वैध दस्तावेजों के माध्यम से आयु प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.

आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹550 है, जिसमें 18% जीएसटी शामिल है. एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को भी ₹550 शुल्क का भुगतान करना होगा. भुगतान प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी, जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग किया जा सकता है.

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
  • New Registration लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद वेबसाइट पर Login करें.
  • मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें.
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
  • Submit बटन पर क्लिक करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
  • प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 Official Notification

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 Apply Direct Link

Navy Job Vacancy 2025 Selection Process: क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?

चयन प्रक्रिया तीन मुख्य चरणों में पूरी की जाएगी, उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) देनी होगी. प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जिसमें जनरल नॉलेज, साइंस, मैथ और अंग्रेजी विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा का स्तर 10वीं या 12वीं कक्षा के सिलेबस के अनुसार होगा.

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को Physical Fitness Test (PFT) के लिए बुलाया जाएगा. PFT में 1.6 किमी की दौड़, पुश-अप्स और सीट-अप्स शामिल होंगे. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग मानक निर्धारित किए गए हैं.

PFT में सफल उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाएगा. यह टेस्ट भारतीय नौसेना द्वारा निर्धारित मेडिकल स्टैंडर्ड्स के अनुसार होगा. उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना जरूरी है. अंत में, सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पापा मैकेनिक, बेटी ने 10th के रिजल्ट में किया कमाल मैरिट में आई 6ठी रैंक