बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीएसईबी ने शनिवार 29 मार्च को 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस बार 10वीं के रिजल्ट का पास प्रतिशत 82.11 प्रतिशत रहा है. वहीं इस एग्जाम में कुल 15,58,077 छात्रों रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से कुल 12,79,294 छात्र इस बार पास हुए हैं. हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि पिछले साल की तुलना में इस साल रिजल्ट में सुधार दिखाई देगा. लेकिन, 2024 के रिजल्ट की तुलना में इस साल पास प्रतिशत में हल्की सी गिरावट देखने को मिली है.
बिहार के 10वीं के रिजल्ट्स की बात करें तो इसमें टॉप 10 रैंक में इस बार कुल 123 छात्रों के नाम शामिल किए गए हैं. मैरिट लिस्ट में इन्हें 1 से लेकर 10वीं रैंक तक दी गई है. इन सभी छात्रों को बिहार बोर्ड के मुताबिक प्रोत्साहन और अवॉर्ड दिए जाएंगे. इस बार के रिजल्ट के डेटा पर नजर डालें तो इस बार लड़कों के पास प्रतिशत लड़कियों की तुलना में ज्यादा रहा है. 10वीं के एग्जाम में 2024-24 एकेडमिक ईयर में कुल 752685 लड़के एग्जाम में बैठे थे जिनमें से 629620 पास हुए हैं.
डिवीजन वाइज कैसे रहे नतीजे
इस एग्जाम में लड़कियों की संख्या 805392 है जिनमें से कुल 649674 लड़कियां पास हुई हैं. इसका मतलब है कि कुल लड़के 83.65 प्रतिशत पास हुए हैं जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 80.67 प्रतिशत रहा है. डिवीजन में बात करें तो यहां भी लड़कों का ही बोलबाला रहा है. जहां 253754 लड़के फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं वहीं 217091 लड़कियां फर्स्ट डिवीजन से पास हुई हैं. सेकंड डिवीजन में 229958 लड़के पास हुए हैं और 254054 लड़कियां पास हुई हैं.
पिछले 5 सालों का पास प्रतिशत
पिछले कुछ सालों के रिजल्ट के प्रतिशत को देखा जाए तो 78 प्रतिशत से 82 प्रतिशत के बीच ही बना हुआ है. 2019 में रिजल्ट 80.73 प्रतिशत ही छात्र-छात्राएं पास हुए थे. 2020 में यह आंकड़ा 80.59 प्रतिशत रहा. 2021 में इसमें करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आ गई और 78.17 प्रतिशत लोग ही पास हुए. 79.88 प्रतिशत 2022 में पास हुए. 2023 में 81.04 प्रतिशत पास हुए थे. 2024 में यह आंकड़ा फिर बढ़ा था और 82.91 तक पहुंच गया था. हालांकि इस पास प्रतिशत में हल्की सी गिरावट देखी गई है.