नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी NCRTC ने इंजीनियरिंग और तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. NCRTC ने कुल 72 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के उम्मीदवारों अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार एनसीआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट ncrtc.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की प्रक्रिया 24 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के लिए लास्ट डेट 24 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये जमा करने होंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में 3 साल का डिप्लोमा, आईटी/बीसीए/बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीबीए/बीबीएम, होटल मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री या ITI NCVT/SCVT प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है.
ऐज लिमिट और सैलरी स्ट्रक्चर
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल निर्धारित की गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 18,250 रुपये से लेकर 75,850 रुपये तक हर महीने सैलरी मिलेगी. जो पद और कार्य के आधार पर अलग-अलग होगी. यह एक आकर्षक वेतनमान है जो नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए लाभकारी हो सकता है.
सिलेक्शन प्रोसेस क्या होगा
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से किया जाएगा. जिसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्ट और मेरिट लिस्ट के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा. आवेदन के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले NCRTC की वेबसाइट ncrtc.in पर जाना होगा. इसके बाद करियर सेक्शन में जाकर ‘अप्लाई लिंक’ पर क्लिक करना होगा. न्यू रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंटआउट जरूर रख लें.