UPSC कंबाइंड जिओ साइंटिस्ट प्रीलिम्स एग्जाम 2025 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक प्रीलिम्स एग्जाम 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो कैंडिडेट इस एग्जाम में शामिल हुए थे वे UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यह एग्जाम 9 फरवरी 2025 को आयोजित किए गए थे. ऑफिशियल नोटिस में जानकारी दी गई है कि आयोग ने 9 फरवरी 2025 को आयोजित किए गए संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) एग्जाम के रिजल्ट जारी किए हैं.

जो कैंडिडेट सिलेक्ट हुए हैं वे अब UPSC संयुक्त भू-वैज्ञानिक मेन्स एग्जाम 2025 में बैठने के लिए योग्य हैं. इसके लिए मेन्स एग्जाम 21 और 22 जून 2025 को आयोजित किए जाएंगे. नोटिस में यह भी कहा गया है कि इन कैंडिडेट्स की योग्यता एग्जाम के सभी स्टेप्स में अस्थायी रूप से मान्य होगी. हालांकि कैंडिडेट्स ज्यादा और विस्तृत जानकारी के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सीधे जा सकते हैं.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर, ‘What’s New’ सेक्शन में Written Result: Combined Geo-Scientist (Preliminary) Examination, 2025 लिंक पर क्लिक करें.

एक नया पेज खुलेगा जिसमें पीडीएफ फाइल होगी.

नोटिस पढ़ें और अपना रिजल्ट देखें.

रिजल्ट डाउनलोड करें और फ्यूचर के लिए उसका प्रिंटआउट लें.

जिओ साइंटिस्ट प्रीलिम्स 2025 का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.