IBPS PO & SO Result 2025: आईबीपीएस पीओ और स्पेशलिस्ट ऑफिसर मेंस-इंटरव्यू के रिजल्ट कैसे चेक करें? ये है डायरेक्ट लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन यानी आईबीपीएस की परीक्षाओं के रिजल्ट का दौर शुरू हो चुका है. बीते 1 अप्रैल को आईबीपीएस ने न सिर्फ क्लर्क भर्ती 2024 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया बल्कि पीओ और स्पेशलिस्ट ऑफिसर मेंस और इंटरव्यू के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं. जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वो अपना रिजल्ट आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट 30 अप्रैल 2025 तक देखे जा सकेंगे. आईबीपीएस एसओ इंटरव्यू फरवरी/मार्च 2025 में आयोजित किया गया था.

कैसे देखें आईबीपीएस पीओ रिजल्ट?

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के लिए आईबीपीएस पीओ परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • ृसबमिट पर क्लिक करें और आपका आईबीपीएस पीओ रिजल्ट दिख जाएगा.
  • रिजल्ट की जांच करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

Direct link to check IBPS PO Combined Result 2025

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर रिजल्ट कैसे देखें?

  • सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर ‘सीआरपी-एसपीएल-XIV मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के लिए संयुक्त परिणाम’ वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अगले पेज पर रिजल्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
  • अब लॉगिन करने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें.
  • आपका आईबीपीएस पीओ रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट जरूर ले लें और अपने पास सुरक्षित रख लें.

Direct link to check IBPS Specialist Officer Results 2025

100 अंकों का हुआ था पीओ इंटरव्यू

आईबीपीएस पीओ का इंटरव्यू कुल 100 अंकों का हुआ था, जिसमें पास होने के लिए सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स, एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत मार्क्स निर्धारित किया गया था. आईबीपीएस ने ये सूचना दी थी कि अगर कोई कैंडिडेट ये पासिंग मार्क्स भी हासिल नहीं कर पाता, तो उसके इंटरव्यू में मिले अंकों का खुलासा नहीं किया जाएगा. आईबीपीएस ने ये भी कहा था कि मेरिट लिस्ट में जो भी उम्मीदवार ज्यादा मार्क्स हासिल करेंगे, उनके ही नाम प्रोविजनल अलॉटमेंट प्रक्रिया के लिए चुने जाएंगे.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: आईबीपीएस क्लर्क मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक