पहले वैज्ञानिक की जॉब छोड़ी, दो बार यूपीपीसीएस परीक्षा पास की अच्छी पोस्ट भी मिली, मगर मन में तो कुछ और ही ठान रखा था. इसीलिए यूपीएससी परीक्षा दी, दो बार एग्जाम क्रैक किया और IFS बन गईं. पहले विदेश मंत्रालय में जिम्मेदारी संभाली और फिर पीएमओ में अपने काम से सभी को प्रभावित किया. यह कहानी किसी और कही नहीं बल्कि उन्हीं निधि तिवारी की है, जो अब पीएम मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी बनाई गई हैं.
IFS निधि तिवारी की अब पीएम मोदी की टीम में एंट्री हो गई है. वह अब तक पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी थीं. उससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में ही अवर सचिव की पोस्ट संभाली थी. निधि तिवारी को जो मुकाम मिला है, इसके पीछे उनकी सालों की मेहनत और वो जिद है जो उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही ठान ली थी.
कैसा रहा है IFS निधि तिवारी का करियर
IFS निधि तिवारी की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ में हुई, यहीं से उन्होंने बीएससी बायोलॉजी से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने बायोकेमेस्ट्री से पोस्ट ग्रेजुएशन कर भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में बतौर वैज्ञानिक चयन पाया. यहां उनका मन नहीं लगा और 2008 में इस्तीफा देकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. यूपी पीसीएस परीक्षा पास कर खुद को साबित भी किया और बेसिक शिक्षा अधिकारी बनीं. मगर मन मे तो कुछ और ही ठान रखा था. दोबारा पीसीएस की परीक्षा दी और इस बार असिस्टेंट कमिश्नर सेल टेक्स बन गईं. निधि ने जो सोचा था वो अब भी पूरा नहीं हुआ था इसलिए 2012 में यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की. हालांकि उन्हें कोई कैडर नहीं मिला और वो वेटिंग लिस्ट में रखी गईं. ये एक तरह से उनके लिए ब्रेक थ्रू था, क्योंकि निधि ने अगले साल फिर यूपीएससी परीक्षा दी और 2014 में 96वीं रैंक के साथ IFS बन गईं.
विदेश मंत्रालय में तैनाती, फिर पीएमओ में एंट्री
IFS के तौर पर निधि विदेश मंत्रालय में तैनात रहीं, यहां उन्होंने डिसआर्मामेंट और इंटरनेशनल सिक्योरिटी के मामलों को बखूबी संभाला. मेहनत का इनाम मिला और 2022 में उनकी एंट्री पीएमओ में हुई. यहा अवर सचिव के तौर पर काम किया. एक साल बाद ही प्रमोशन मिला और डिप्टी सचिव बना दी गईं. ढाई साल से वह इसी पद पर काम कर रही थीं, मगर मेहनत में कमी नहीं थीं, इसका इनाम भी मिला और इस बार सीधे पीएम मोदी की टीम में उनकी एंट्री हुई. अब वह पीएम मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी के तौर पर काम करेगीं.
पीएम मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी के तौर पर क्या करेंगी निधि
पीएम मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी के तौर पर IFS निधि के ऊपर पीएम की बैठकों, यात्राओं और कार्यक्रमों को मैनेज करने की जिम्मेदारी होगी. इसके अलावा पीएमओ, मिनिस्ट्रीज और दूसरे विभागों के साथ बेहतर कोआर्डिनेशन स्थापित करना होगा. इसके अलावा उनके ऊपर इंटनेशनल अफेयर्स, सिक्योरिटी से जुड़े मुद्दों को देखने की भी जिम्मेदारी होगी. वह फॉरेन पॉलिसी से जुड़े मुद्दों पर पीएम की मदद करेेगीं. पीएम के कम्युनिकेशन और सेंसिटिव इनफॉर्मेशन को संभालना भी उनके काम का हिस्सा होगा.