JEE 2025 Exam: अच्छा परफॉर्म करने के लिए ध्यान रखें ये बातें, सुधर सकती है रैंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कल यानी 2 अप्रैल से जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन्स 2025 के दूसरे सेशन के एग्जाम आयोजित करने जा रही है. ये एग्जाम्स 9 अप्रैल तक जारी रहेंगे. यह एग्जाम भाग लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ा मौका है. अगर कैंडिडेट्स इसमें अच्छे परसेंटाइल ले आते हैं तो वे आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश मिल सकता है.

वहीं दूसरी ओर बीटेक और बीई के पेपर 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को होंगे जबकि बीआर्क और बीप्लानिंग के पेपर 2ए और 2बी 9 अप्रैल को. जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए लाखों छात्र तैयारियों में जुटे हुए हैं. वे अच्छे रिजल्ट के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. आप भी अगर इस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ खास बातों को ध्यान में रखकर आप इस एग्जाम में और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

एलिमिनेशन टेक्नीक

एलिमिनेशन टेक्नीक एग्जाम के दौरान बहुत कारगर साबित होती है. स्टूडेंट्स जरा ध्यान दें तो वह उन ऑप्शन्स और ट्रिकी क्वेश्चन्स को समझ सकते हैं जिनमें फंसकर उनका ज्यादा समय बर्बाद होता है. ध्यान रहे कि जिन क्वेश्चन्स में बुनियादी अवधारणा या फॉर्मूले का उल्लंघन हो रहा हो संभव है कि वह ऑप्शन पूरी तरह से गलत है. जैसे स्पीड के क्वेश्चन में ऑप्शन अगर माइनस में हों तो उन्हें तुरंत नजरअंदाज करें क्योंकि स्पीड कभी माइनस में नहीं हो सकती. ऐसे ऑप्शन्स को पहचानकर आप सही उत्तर तक पहुंच सकते हैं.

समीकरण से जुड़े सवाल

अगर क्वेश्चन में कोई समीकरण दिया गया है तो दिए गए ऑप्शन्स को उसमें डालकर देखें. गलत आंसर समीकरण को संतुष्ट नहीं करेंगे. अगर किसी क्वेश्चन में दो विकल्प मिलते-जुलते हुए दिखाई दें तो जैसे 0.345 और 0.354 विकल्प हों तो संभावना है कि इनमें से एक सही उत्तर हो इसलिए आपको इन पर ही ध्यान देना चाहिए. इस टेक्नीक का बेनिफिट गणित और फिजिक्स के क्वेश्चन्स में मिल सकता है.

हाई-वेटेज वाले सब्जेक्ट्स पर ध्यान दें

छात्र उन विषयों पर ज्यादा ध्यान दें जिनमें से ज्यादा मार्क्स के सवाल आ सकते हैं. इसलिए छात्रों को अच्छे अंक दिलाने वाले विषयों को एक बार फिर से देख लेना चाहिए. जिनमें – फिजिक्स में यांत्रिकी (गति के नियम, कार्य-ऊर्जा), इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, ऑप्टिक्स और आधुनिक फिजिक्स (फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव, परमाणु संरचना) महत्वपूर्ण हैं. रसायन में कार्बनिक रसायन (प्रतिक्रिया तंत्र, यौगिक), अकार्बनिक रसायन (आवर्त सारणी, रासायनिक बंधन) और भौतिक रसायन (ऊष्मागतिकी, विद्युत रसायन विज्ञान) हैं और गणित में कलन (विभेदन, एकीकरण), बीजगणित (मैट्रिक्स, द्विघात समीकरण) और निर्देशांक ज्यामिति स्कोरिंग टॉपिक्स शामिल हैं.

एक ही सवाल पर न रुकें

छात्र इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उन्हें पूरा एग्जाम दिए गए समय में ही पूरा करना है ऐसे में अगर वह किसी सवाल में फंस गए हैं तो उस पर 2 मिनट से ज्यादा समय न दें. भले ही पूरा एग्जाम खत्म करने के बाद बचे हुए समय में उस पर ध्यान दें. एग्जाम के दौरान टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है.फिजिक्स में आयामी विश्लेषण, रसायन में आंवधिक प्रवृत्तियों और गणित में प्रतिस्थापन का उपयोग करते हुए आप सवालों को आसानी से हल कर सकते हैं.