JEE Main 2025 Exam: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा आज से शुरू, कैंडिडेट इन बातों का जरूर रखें ध्यान

जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा की शुरुआत 2 अप्रैल यानी आज से हो रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) यह संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2025 परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पेपर 1 (बीई/बीटेक) 2, 3, 4 और 7 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा, पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

वहीं, 8 अप्रैल को पेपर 1 (बीई/बीटेक) दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जबकि 9 अप्रैल को पेपर 2ए (बी.आर्क) और पेपर 2बी (बी.प्लानिंग) और पेपर 2ए और पेपर 2बी (बी.आर्क और बी.प्लानिंग) दोनों पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होंगे.

इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एनटीए ने कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है, जिसमें परीक्षा की टाइमिंग से लेकर अन्य दिशा-निर्देश शामिल हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कैंडिडेट्स को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

इन बातों का रखें ध्यान

  • परीक्षा केंद्र पर समय पर यानी परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले रिपोर्ट करें.
  • परीक्षा हॉल खुलने के तुरंत बाद अपनी सीट पर बैठ जाएं. अगर उम्मीदवार किसी कारण से समय पर नहीं आते हैं, जैसे कि ट्रैफिक जाम, ट्रेन/बस में देरी आदि तो वो परीक्षा कक्ष/हॉल में घोषित किए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण निर्देशों से चूक सकते हैं.
  • परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड/प्रिंट किया गया एडमिट कार्ड दिखाना होगा. जिन उम्मीदवारों के पास वैलिड एडमिट कार्ड और अधिकृत फोटो आईडी नहीं होगी, उन्हें केंद्र अधीक्षक द्वारा किसी भी परिस्थिति में परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • प्रत्येक अभ्यर्थी को रोल नंबर दर्शाने वाली सीट आवंटित की जाएगी. अभ्यर्थियों को अपनी आवंटित सीट ढूंढ़कर उसी पर बैठना होगा. अगर कोई अभ्यर्थी आवंटित सीट पर नहीं बैठता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.
  • अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना होगा कि कंप्यूटर पर उपलब्ध प्रश्नपत्र एडमिट कार्ड में दर्शाए गए विषय के अनुसार ही हो. अगर प्रश्नपत्र का विषय अभ्यर्थी द्वारा चुने गए विषय से अलग है, तो उसे संबंधित निरीक्षक से बात करनी चाहिए.
  • परीक्षा के दौरान किसी भी टेक्निकल सहायता, प्राथमिक चिकित्सा आपातस्थिति या अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी कक्ष में मौजूद केंद्र अधीक्षक/निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं.
  • अगर कोई अभ्यर्थी गलत सूचना देकर एक से अधिक पाली/तारीख पर परीक्षा में शामिल होता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और उसका रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा.
  • जो लोग किसी कारणवश निर्धारित तारीख पर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं, तो उनके लिए एनटीए द्वारा किसी भी परिस्थिति में पुनः परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी भी प्रकार का कागज/स्टेशनरी/किताब, खाने की चीजें और पानी, मोबाइल फोन/ईयरफोन/माइक्रोफोन/पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूपेन, स्लाइड रूल, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, कोई भी धातु की वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट/डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है.

परीक्षा में जरूर ले जाएं ये चीजें

  • एडमिट कार्ड
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो (ऑनलाइन आवेदन पत्र पर अपलोड किए गए फोटो के समान)
  • कोई भी एक वैलिड फोटो पहचान पत्र, जैसे स्कूल पहचान पत्र/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट/आधार कार्ड (फोटोग्राफ के साथ)/फोटोग्राफ के साथ ई-आधार/फोटोग्राफ के साथ राशन कार्ड/फोटोग्राफ के साथ कक्षा 12वीं बोर्ड प्रवेश पत्र/फोटोग्राफ के साथ बैंक पासबुक
  • अंगर पीडब्ल्यूडी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के अंतर्गत छूट का दावा किया जा रहा है तो प्राधिकृत चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी पीडब्ल्यूडी/पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र या किसी परीक्षा में शारीरिक सीमा के संबंध में पीडब्ल्यूडी/पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र.
  • एक साधारण पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन

ये भी पढ़ें: आईबीपीएस क्लर्क मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक