KVS Admission 2025: केवीएस बालवाटिका कक्षा 2 से 12वीं तक एडमिशन शुरू, 11 अप्रैल कर करें आवेदन

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए बालवाटिका-2 और कक्षा 2 से 12वीं (11वीं को छोड़कर) के लिए ऑफलाइन प्रवेश शुरू कर दिया है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज, 2 अप्रैल से शुरू हो गई है. सीट सीट उपलब्धता के आधार पर आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल तक जारी रहेगी. केवीएस ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है.

केंद्रीय विद्यालयों में अपने बच्चों के एडमिशन के लिए अभिभावकों को अपने संबंधित स्कूलों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच ऑफलाइन आवेदन फाॅर्म जमा करना होगा. दाखिले के लिए पहली प्रोविजनल लिस्ट 17 अप्रैल को जारी की जाएगी. जिस पर 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक एडमिशन होंगे. प्रवेश के लिए अंतिम समय सीमा (कक्षा 11 को छोड़कर) 30 जून है. हालांकि अगर सीटें खाली रहती हैं तो डिप्टी कमिश्नर इसे 31 जुलाई तक बढ़ा सकते हैं.

बालवाटिका-1, बालवाटिका-3 और कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया मार्च 2025 में पूरी हो गई थी. कक्षा 1 में दाखिले के लिए लॉटरी रिजल्ट 27 मार्च को घोषित किया गया था, जबकि बालवाटिका-1 और बालवाटिका-3 के लिए पहली अनंतिम सूची पहले ही आधिकारिक पोर्टल balvatika.kvs.gov.in पर प्रकाशित की जा चुकी है. इन श्रेणियों के लिए दूसरी अनंतिम सूची आज, 2 अप्रैल को जारी की जाएगी.

KVS Balvatika 2 Admission: जारी होगा दूसरा शेड्यूल भी

यदि आरटीई, एससी, एसटी और ओबीसी (एनसीएल) श्रेणियों के तहत पर्याप्त आवेदन नहीं आए, तो 7 अप्रैल को दूसरा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शेड्यूल घोषित किया जाएगा, जिसमें 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इन श्रेणियों के लिए अंतिम प्रवेश सूची 23 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच जारी की जाएगी.

KVS Balvatika 2 Admission 2025: एडमिशन के लिए ये हैं जरूरी डाक्यूमेंट्स

जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, माता-पिता/अभिभावक के अपडेट किए गए सेवा प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, माता-पिता/अभिभावक के स्थानांतरण प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आधार कार्ड की फोटो कॉपी और पिछली कक्षा की मार्कशीट की फोटो कॉपी

KVS Admission 2025: कब शुरू होंगे 11वीं में एडमिशन?

11वीं के लिए, सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणामों के 10 दिनों के अंदर प्रवेश शुरू हो जाएंगे. केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी और उनकी प्रवेश सूची परिणामों के 20 दिनों के अंदर जारी की जाएगी. यदि सीटें खाली रहती हैं तो गैर-केवी छात्र बाद में आवेदन कर सकते हैं. छात्र और अभिभावक अधिक जानकारी के लिए केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.